एस०के०डी० एकेडमी वार्षिकोत्सव के अन्तिम दिन का संदेश ‘वसुधैव कुटुम्बकम’

Getting your Trinity Audio player ready...

एस०के०डी० एकेडमी वार्षिकोत्सव के अन्तिम दिन का संदेश ‘वसुधैव कुटुम्बकम’

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस०के०डी० एकेडमी का वार्षिकोत्सव के अन्तिम दिन ई-ब्लॉक राजाजीपुरम शाखा का समारोह वृन्दावन शाखा में हुआ जिसमें कक्षा 2 से 9 एवं कक्षा 11 के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कायक्रम प्रस्तुत किए गए।

समारोह का शुभारम्भ डा0 दिनेश शर्मा, राज्यसभा सांसद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री, उ०प्र०, प्रदीप सिंह जे.डी. एजुकेशनल डायरेक्ट, बरेली जोन, एवं राजेश पाण्डेय, पूर्व आई०जी० द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् चेयरमैन एस.के.डी. सिंह, निदेशक मनीष सिंह, उप निदेशक श्रीमती निशा सिंह एवं सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। ई ब्लॉक शाखा की प्रधानाचार्या डा० शैली श्रीवास्तव ने धन्यवाद भाषण द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि, अभिभावकों, प्रेस व मीडिया तथा शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन किया।

एस के डी अकादमी के वार्षिकोत्सव में आज के समय के मुख्य विषयों को बच्चों के प्रदर्शन द्वारा दर्शाया गया जैसे कि वन्य जीवो को बचाये वृक्षों को ना काटे वृक्षारोपण करें जल संरक्षण करें स टेक्निकल बने लेकिन टेक्नोलॉजी को अपने ऊपर हावी ना होने दे स इन सभी विषयों को उजागर करने व कई प्रोग्राम की स्क्रिप्ट का निर्देशन एस के डी ग्रुप के निदेशक मनीष सिंह के सहयोग से पूरा हुआ है स साथ ही उन्होंने मिलेट्स मोटा अनाज पर भी ध्यान देने को कहा स मौजूदा समय में इन सभी विषयों पर ध्यान देने की व उसको अपने जीवन में उतारने की सबसे अपील की। मुख्य अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की मुक्त कण्ठ से सराहना की। इस बात की सरहना की कि एस.के.डी. एकेडमी में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अपने संस्कारों, अपनी धरोहरों एवं विशिष्ट संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जाता है जो वाकई प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि आज कल बच्चों इतनी अधिक क्षमता एवं टैलेंट है और विद्यालय के प्रोत्साहन से उसमें और भी निखार आता है। वार्षिकोत्सव के अधिकतर कार्यक्रम अपने अंदर कोई न कोई संदेश छुपाए हुए हैं जो हमें झकझोरने का काम करते हैं।

विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने आये अतिथि व अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए बच्चों के खूबसूरत प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “हमारे एस० के० डी० के संस्थापक एस.के.डी. सिंह एवं निदेशक मनीष सिंह का हमेशा यह प्रयास रहा है कि विद्यालय में विद्यार्थी का समुचित विकास हो इसीलिए शिक्षा के साथ उनके लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चो की गाइडेन्स हेतु होने वाली वर्कशाप आदि आयोजित किये जाते हैं उन्होंने आगे मानव और मशीन के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा गया कि हमारे जीवन के आधुनिकता एवं मशीन का योगदान होना चाहिए नाकि आधुनिकता व मशीन हम पर हावी होना चाहिए। इसके लिए हम अपने सभी अतिथियों का अपने अभिभावकों के सहयोग व स्नेह के हमेशा आभारी रहेंगे। साथ ही जो भी संदेशात्मक प्रस्तुतियां हमारे बच्चों ने पेश की उसमें जो भी संदेश है उसको हमारा पूर्ण विद्यालय अमल करता है चाहे वो पेड़ लगाने का पर्यावरण बचाने का या जल संरक्षण का हो।

विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक एस०के०डी० सिंह ने सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया व कहा कि “बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये वो न केवल हमारा मनोरंजन करते हैं बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता व अखण्डता से परिचित कराते हैं। लगभग सभी कार्यक्रम हम बड़ों को कोई न कोई संदेश देते हैं। हमें बच्चों के इन प्रयासों व उनकी भावनाओं को सदा उनके भीतर जिन्दा रखना है ताकि यही भावनाएं उन्हें एक सभ्य व अनुशासित भारतीय बनने में व भारत के विकास में सहयोग दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *