तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार सहित तीन की हुई मौत,एक की हालात नाजुक

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार सहित तीन की हुई मौत,एक की हालात नाजुक

1-कार सवारों को लोगो ने दबोचा, जनता ने पिटाई कर किया घायल

जौनपुर जफराबाद थाना क्षेत्र के कस्बे के ताडतला मुहल्ले में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार अनियन्त्रित कार ने बाइक सवार युवक सहित चार लोगों को रौंद दिया।घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी।एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।वह जिला चिकित्सालय में जिंदगी मौत से जूझ रहा है।
क्षेत्र के समैसा गांव निवासी ओमकार यादव के लड़की जया की मंगलवार को शादी थी।बुधवार को सुबह बारात विदा हो गयी।कोई जरूरी सामान छुट गया था।ओमकार का पुत्र देव आशीष यादव अपने एक साथी साथ सिरकोनी धौरहरा से वह सामान देकर लौट रहा था।लोगों ने बताया कि उक्त स्थान पर कार की रफ्तार अत्याधिक तेज थी।कार ने उक्त स्थान पर स्थित एक गोमटी मे कुछ लोग चाय पी रहे थे।कार ने वहां मौजूद तीन लोग तथा एक बाइक से जा रहे युवक को रौंद दिया।कार के चपेट में आये सेवालाल 70 वर्ष निवासी ऊँचवापर थाना जलालपुर,राजदेव यादव 62 वर्ष निवासी बीघही थाना जलालपुर,तथा शहनवाज 26 वर्ष पुत्र आफताब निवासी नैपुरा की मौत हो गई।जवाहिर पाल 23 वर्ष पुत्र बाबा पाल निवासी नैपुरा को अत्याधिक गम्भीर चोट आई है।वह भी जीवन मौत से संघर्ष कर रहा है।घटना के बाद लोगों ने कार चला रहे देवा आशीष यादव। तथा कार में सवार एक अन्य युवक को पीटना शुरू कर दिया।उसी समय कुछ लोगों ने दोनों को एक घर मे घुसा कर बचा लिया।सूचना मिलते ही थानाप्रभारी किशोर कुमार चौबे मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने सभी को जिला चिकित्सालय भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।उन्होंने घटना स्थल की स्थिति को डेढ़ घण्टे तक सामान्य किया।उसके बाद कार चालक व उसके साथी को निकाल कर अपने कस्टडी में लेकर थाने भिजवाया। इस मामले में उन्होंने बताया कि केराकत से एक चार पहिया वाहन आ रहा था कि अचानक जाफराबाद के कस्बे में एक गुमटी पर बैठकर चाय पी रहे लोगों को उसने रोक दिया है संभवत ड्राइवर को जबकि आ गई जिस कारण यह घटना हुई है गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है। गाड़ी चालक को मारने पीटने के संबंध में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखकर आगे कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *