Getting your Trinity Audio player ready...
|
राज्य स्तर के लिए चयनित सभी छात्र – छात्राओं व् टी एल एम् आधारित माडल प्रस्तुत करने वाले शिक्षक संवर्ग तथा निर्णायकों को जे डी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। तीन दिवसीय 51वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी-2023 का भव्य समापन राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ में जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया,
जिसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ डॉ प्रदीप कुमार सिंह द्वारा प्रदर्शनी से राज्य स्तर के लिए चयनित
जूनियर संवर्ग (स्थिर) से पांच माडल ,
जूनियर संवर्ग (क्रियाकारी) से पांच माडल, सीनियर संवर्ग (क्रियाकारी) से पांच माडल, शिक्षक संवर्ग से टी एल एम् आधारित पांच माडल ( कुल बीस माडल) का चयन 12 से 15 दिसम्बर 2023 तक *पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद* में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय 51वीं बाल वैज्ञानिक विज्ञान प्रदर्शनी-2023 के लिए किया गया,
जे डी माध्यमिक कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में लखनऊ मंडल के छे जनपदों से –
जूनियर संवर्ग में 40
सीनियर संवर्ग में 28
तथा टी एल एम् आधारित शिक्षक संवर्ग में 14
अर्थात कुल 82 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
राज्य स्तर के लिए चयनित सभी छात्र छात्राओं व् टी एल एम् आधारित माडल प्रस्तुत करने वाले शिक्षक संवर्ग तथा निर्णायकों को जे डी माध्यमिक डॉ प्रदीप कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रदर्शनी में लखनऊ मंडल के छह जनपदों से प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं व् उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ दिनेश कुमार,प्रधानाचार्य राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ डॉ आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे
डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में समोद कुमार मिश्र प्रवक्ता राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ,किशोरी श्रीवास्तव प्रवक्ता राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज लखनऊ,तथा मनीषा सक्सेना प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर लखनऊ ने सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविन्द कुमार वर्मा प्रवक्ता राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ ने किया।