जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जनपद के सभी कृषकों के एकीकृत बागवानी विकास मिशन व अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु औद्यानिक विकास योजनार्न्गत दी जानकारी

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर 02 दिसम्बर 2023 (सू0वि0)- जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के सभी कृषकों को अवगत कराया है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन व अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु औद्यानिक विकास योजनार्न्गत संकर शाकभाजी, मसाला व फूल की खेती हेतु विभाग द्वारा उत्तम बीज दिये जाने का प्रविधान है। शासनादेश के अनुसार संकर शाकभाजी हेतु हाफेड लखनऊ द्वारा 6 कंपनिया यथा मेसर्स कलश सीड्स प्रा0लि0 मन्था रोड, जालना, महाराष्ट्र, मेसर्स बापना सीड्स प्रा0लि0 शाहपुर तहसील गोगावां जिला खरगोन म0प्र0, मेसर्स नामधारी सीड्स प्रा0लि0 राजाराजेश्वरी नगर बंगलौर कर्नाटक, मेसर्स इन्डो अमेरीकन हाइब्रिड सीड्स (इंडिया) प्रा0लि0 सुब्रम्नयापुर पोस्ट बैंगलोर, कर्नाटक, मेसर्स एडवांटा इंटप्राइजेज लि0 बंजारा हिल्स हैदराबाद, मेसर्स नामदेव उमाजी एग्रीटेक (इंडिया) प्रा0लि0 शिवाजी नगर पुने महाराष्ट्र इम्पैनल की गयी है वही गेंदा पुष्प बीज हेतु 03 कंपनियां यथा मेसर्स अमित फ्लोरिटेक सी0-214 आवास विकास परिसर अशोक विहार खटौली मुजफ्फरनगर, मेसर्स नारायणी सेल्स कारपोरेशन, 45 भव्यपुरम ए-ब्लाक राजाजीपुरम, लखनऊ, मेसर्स एडवांस बायोटेक इनपुट्स ए/29 सेक्टर-जे0 रेलनगर आशियाना लखनऊ इम्पैनल की गयी है जबकी प्याज के बीज हेतु  NHRDF (राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान दिल्ली) से बीज प्राप्त किया जायेगा जनपद के किसान उपरोक्त संस्थाओ से पहले स्वंय बीज खरीदेगें तदुपरान्त बिल-बाउचर कार्यालय में जमा करेंगें, बीज पर मिलने वाले अनुदान की धनराशि उसके बाद ही उनके बैंक खाते में भेजी जा सकेगी।
                  न्यूनतम 0.20 हे0 क्षेत्रफल में खेती करने वाले किसान आवेदन के लिए पात्र होंगे इसमें पंजीकृत/इच्छुक कृषक आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी व फोटो लेकर जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में प्रभारी मिशन- श्री जशपाल सिंह मों नं0 9455112600 व श्री रविन्द्र कुमार सिंह मो0न0 8795019712 से सम्पर्क कर योजना का लाभ ले सकते है। जिन किसानो द्वारा अबतक पंजीकरण नही कराया गया है तत्काल पंजीकरण करा ले, कुल 228 हेक्टेयर का लक्ष्य जनपद को संकर शाकभाजी, मसाला व पुष्प की खेती हेतु प्राप्त है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *