Getting your Trinity Audio player ready...
|
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होंगें बलिदानी कारसेवकों का परिवार
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा बलिदानी कारसेवकों को भेजा गया आमंत्रण पत्र
अयोध्या।(डॉ अजय तिवारी जिला संवाददाता) 1990 की गोली कांड घटना में बलिदान हुए राम और शरद कोठारी की बहन पूर्णिमा कोठारी अयोध्या पहुंची।अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की।प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बलिदान भाइयों की याद में राम भक्तों की सेवा कोठारी परिवार करेगा।ठंडक में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले राम भक्तों चाय वितरित करेंगी।पूर्णिमा कोठारी के निवेदन पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में सहमति जताई।पूर्णिमा कोठारी का मानना है कि भाइयों का संकल्प आज हो पूरा रहा है।प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल होने की थी जिसके चलते ट्रस्ट ने उन्हें आमंत्रण भेजा।
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले रेलवे बढ़ाएगा ट्रेनों की संख्या
श्रद्धालुओं को मिलेगी वर्ल्ड क्लास की सुविधा
अयोध्या।(डॉ अजय तिवारी जिला संवाददाता) रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी रामनगरी अयोध्या में जोर शोर से चल रही है। 22 जनवरी 2024 को रामलला राम मंदिर में विराजमान होंगे।हर रोज़ लाखों श्रद्धालुओं की रामनगरी अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं को रामनगरी अयोध्या पहुंचने के लिए सड़क मार्ग, रेल मार्ग और वायु मार्ग से कोई परेशानी न हो इसको लेकर अब उनके आवागमन की तैयारी भी जोर शोर से शुरू हो गई है।दिसंबर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शुरू हो जाएगा और श्रद्धालुओं को रेल मार्ग से भी अब यात्रा करने में कोई असुविधा नहीं होगी।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी रामनगरी अयोध्या के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने की तैयारी भी कर रहा है।रेलवे ने जनवरी महीने में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी है।बीते दिनों रेलवे की डीआरएम डॉक्टर मनीष ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं।श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा को चुस्त और दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी श्रद्धालु को रेलवे स्टेशन पर कोई दिक्कत न हो।रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी में अब रेलवे भी कमर कसकर जुट गया है।रेलवे के आला अधिकारी रामनगरी अयोध्या पहुंचकर जमीनी हकीकत को बारीकियों से परख रहे हैं।डीआरएम मनीष कात्याल ने बताया कि जनवरी माह में श्रद्धालुओं की संख्या अयोध्या में बढ़ेगी।उसकी तैयारी हम लोग कर रहे हैं। एक तरफ रेलवे का डबिंग लाइन का कार्य भी चल रहा है।हम लोग उसी की समीक्षा कर रहे हैं कि जब श्रद्धालु बढ़ेंगे तो उनको अधिक से अधिक क्या सुविधा मिले। किसी प्रकार की असुविधा उनको न हो इसकी तैयारी हम लोग कर रहे हैं।