खेलो से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास: डा.शीर्षेन्दु शील”विपिन

Getting your Trinity Audio player ready...

खेलो से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास: डा.शीर्षेन्दु शील”विपिन ”

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डा. शीर्षेन्दु शील”विपिन ” ने अपने सम्बोधन मे कहा कि खेलो से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास। खेल मे सहभागिता से खिलाडियो में आपसी सामंजस्य, समन्वय, सहयोग, नेतृत्व के साथ ही कठिन से कठिन परिस्थितिजन्य समस्यों के समाधान की क्षमता का विकास शैनेः शैनेः स्वतः हो जाता है। जो भविष्य में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और प्रगति के दृढ़संकल्प से विश्व मे भारत का ध्वज फहराता है। आजकल मोबाइल, टीवी रूपी नशे के आदि हो रहे बचपन को इससे बाहर निकालने का एक मात्र उपाय आउटडोर गेम्स ही है । हम सबका दायित्व है हम सब खुद और अपने बच्चो कम से कम एक आउट डोर खेल खेलने हेतु संकल्पित हो।
डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय, अल्लीपुर, हरदोई में बी0एड0नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के परिचय सत्र व वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण व पुष्पार्चन द्वारा किया गया । रिंकी , विनीता के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। डॉ. शशिकांत पांडे द्वारा संस्थान परिचय दिया गया जिसमें संस्थान के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे वृद्धाश्रमों का परिचय दिया तथा संस्थान के द्वारा संचालित श्री बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मंदिर अलीपुर हरदोई सर्वजनिक शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय अलीपुर हरदोई आदि का पूर्ण परिचय दिया गया संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे वर्किंग चिल्ड्रन प्रोग्राम स्टेट चिल्ड्रन प्रोग्राम के अतिरिक्त विभिन्न प्रोग्राम की जानकारी दी ।
खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि मंजू शर्मा जिला क्रीडा अधिकारी,हरदोई ने अपने सारगर्भित उद्बोधन मे कहा कि भारत के खिलाडी आज वैश्विक स्तर पर खेलो मे माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी सकारात्मक सहयोगात्मक दृढ़संकल्प के ओलम्पिक, पैराओलम्पिक, खेलो अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश गौरवान्वित कर रहे है। भारत ने विश्व को सचिन तन्दुलकर, विराट कोहली, विश्वनाथ आनन्द, मेजर,ध्यान चन्द्र, पी.टी।ऊषा, जैसे महान खिलाड़ी दिये है जो सभी आप जेसे सामन्य परिवारो से ही आते है। आवश्यकता सिर्फ कठिन परिश्रम ,दृढ़संकल्प और जबतक मंजिल न मिले निरन्तर प्रयास करते रहने की है।
अतिथियों खेलकूद प्रतियोगिताओ मे विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया । दौड़ मे जितेंद्र मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया द्वितीय स्थान प्रियांशु तथा तृतीय स्थान गुलशन ने प्राप्त किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी ग्रीन टीम को पुरस्कृत किया गया व खो- खो टीम की विजेता लक्ष्मीबाई टीम को पुरस्कृत किया गया । लंबी कूद प्रतियोगिता में जितेंद्र मिश्रा प्रियांशु व गुलशन को पुरस्कृत किया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गोपाल नारायण मिश्र सचिव हाकी संघ,हरदोई ने कहा कि खेलो इण्डिया के माध्यम से देश की प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म देने का कार्य सरकार ने किया है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप मे आशीष वचन देते हुये डाॅ. वी0एस0 पांडे ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक है तथा शिक्षक का स्थान समाज में सर्वोच्च है क्योंकि शिक्षक ही समाज को नई दिशा प्रदान कर सकता है बी0एड0 में नव प्रवेशित समस्त छात्र-छात्राओं को एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया ।
कार्यक्रम का संचालन आनंद विसारद ने किया । आभार ज्ञापन पारूल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम मे मेघा गुप्ता, सुमन कुशवाहा, मुकेश कुमार, शिवम शुक्ला, संजय श्रीवास्तव आदि सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *