फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा बना रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट और ऑगमेंटेड रियलिटी को एकीकृत कर घुटने की सर्जरी करने वाला दिल्ली एनसीआर और यूपी का पहला हॉस्पिटल

Getting your Trinity Audio player ready...

फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा बना रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट और ऑगमेंटेड रियलिटी को एकीकृत कर घुटने की सर्जरी करने वाला दिल्ली एनसीआर और यूपी का पहला हॉस्पिटल

– अल्ट्रा मॉडर्न मेडिकल टेक्नोलॉजी नी प्लस के उपयोग से फोर्टिस अस्पताल नोएडा में हुई नी रिप्लेसमेंट की सफलतापूर्वक जटिल सर्जरी

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

नोएडा: फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा ने दिल्ली/एनसीआर और उत्तर प्रदेश ने एक बड़ी मेडिकल उपलब्धि हासिल की है। फोर्टिस हॉस्पिटल ने घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट और ऑगमेंटेड रियलिटी को सफलतापूर्वक एकीकृत करते हुए इस क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया है। यह अभूतपूर्व प्रक्रिया 69 वर्षीय मरीज श्रीमती हीरा देवी के घुटनों के रिप्लेसमेंट के लिए की गई, जो गंभीर बाईलेटरल ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीड़ित थीं। उनका दाहिना घुटना बाएं से अधिक गंभीर रूप से प्रभावित हो चुका था।

फोर्टिस अस्पताल, नोएडा में ऑर्थोपेडिक्स विभाग के डायरेक्टर और हेड डॉ. अतुल मिश्रा ने इस अभूतपूर्व सर्जरी में सर्जिकल टीम का नेतृत्व किया और पिक्सी ऑगमेंटेड रियलिटी सिस्टम का इस्तेमाल किया। फ्रांस की यह अत्याधुनिक तकनीक आर्थोपेडिक सर्जरी में पहले के मुकाबले ज्यादा सटीकता और न्यूनतम रूप से इनवेसिव प्रक्रियाओं की सुविधा प्रदान करती है।इस तकनीक नी प्लस का उपयोग संपूर्ण घुटने के आर्थ्रोप्लास्टी ऑपरेशन के दौरान किया जाता है, यह आर्थोपेडिक सर्जनों को ऑगमेंटेड रियलिटी वाले चश्मे की मदद से प्रत्यारोपण की स्थिति के लिए इंट्राऑपरेटिव सहायता प्रदान करता है।

डॉ. मिश्रा ने कहा, “श्रीमती देवी की स्थिति की जटिलता, विशेष रूप से उनके दाहिने घुटने में गंभीर विकृति, एक बड़ी चुनौती थी। उनके इलाज में अतिरिक्त प्रत्यारोपण और व्यापक सर्जरी की आवश्यकता के कारण पारंपरिक घुटने रिप्लेसमेंट विधियां कम प्रभावी और अधिक महंगी साबित होतीं। पिक्सी सिस्टम के साथ, हमने सर्जरी के लिए आवश्यक सभी चीजों को आसानी से व्यवस्थित करते हुए हड्डी और नरम ऊतक पर कम से कम कांट छांट की, जिससे मरीज के लिए तेजी से और कम दर्द भरी रिकवरी सुनिश्चित हुई।”

डॉ. मिश्रा ने आगे कहा, “यह ऑपरेशन न केवल फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा के लिए पहला है बल्कि भारत में आर्थोपेडिक सर्जरी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। जोड़ों के रिप्लेसमेंट में रोबोटिक सटीकता को ऑगमेंटेड रियलिटी वाली टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेट करके सर्जरी करना एक गेम-चेंजर है। यह रोगियों के लिए सुरक्षा, प्रभावी इलाज और तेज रिकवरी प्रदान करता है।”

फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा के अस्पताल निदेशक श्री मोहित सिंह ने कहा, “फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा मेडिकल इनोवेशन के मामले में हमेशा सबसे आगे रहा है और यह सर्जरी उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस तरह की जटिल और तकनीकी रूप से उन्नत सर्जरी करने वाला भारत में पहला हॉस्पिटल होना हमारे लिए न केवल एक उपलब्धि है बल्कि हमारे देश में चिकित्सा विज्ञान के लिए भी एक बड़ा मुकाम है। हम अपने मरीजों को नई से नई मेडिकल टेक्नोलॉजी और उपचार के विकल्पों को पेश करने में गौरवान्वित महसूस करते हैं।

फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा में की गई यह अग्रणी सर्जरी न केवल भारत में आर्थोपेडिक देखभाल में एक नया मानक स्थापित करती है बल्कि अस्पताल के अपने मरीजों के लिए सर्वोत्तम संभव परिणाम प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने के प्रति समर्पण को भी प्रदर्शित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *