Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना पीजीआई पुलिस द्वारा 01 शातिर वांछित चोर गिरफ्तार, जिसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस0बी0 शिरडकर पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट लखनऊ, आशीष श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सै० अली अब्बास अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं पंकज कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण में ब्रजेश चन्द तिवारी प्रभारी निरीक्षक थानापीजीआई के नेतृत्व में उ0नि0 विकास कुमार तिवारी मय हमराही हे0का0 नन्दलाल पटेल का० पंकज राय के क्षेत्र में रवाना होकर देखभाल मे मामूर था कि मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे बरौली नगर चौराहे पर शराब के ठेके के पास बाग मे काफी देर से किसी का इंतजार कर रहा है इस सूचना पर हम पुलिस वाले बरौली नहर शराब ठेके के पास बाग मे पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को एक बारगी दबिश देकर पकड लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रवि उर्फ सन्नू उर्फ जावेद पुत्र उमेद प्रसाद नि० म०नं० क/558 बंगला बाजार मस्जिद के पीछे कोरियाना मोहल्ला थाना आशियाना जनपद लखनऊ उम्र 37 वर्ष
बताया जिसको गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।