Getting your Trinity Audio player ready...
|
आपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप जघन्य अपराधों में अभियुक्तों को आजीवन कारावास आदि की सजा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व समय-समय पर दिए गए निर्देशों के क्रम में जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आपरेशन कन्विक्शन कार्य योजना के तहत उ०प्र० पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा मा० न्यायालय में संयुक्त रूप से प्रभावी पैरवी कराकर न्यूनतम समय में अधिक से अधिक सजा दिलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
उक्त के क्रम में प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय द्वारा हत्या, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट आदि जघन्य अपराधों में मुख्यतः निम्न जनपदों में अभियुक्तों को आजीवन कारावास आदि की सजा सुनाई गई है।
➤ जनपद औरैया/थाना दिबियापुर (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा व 01 लाख
रूपये अर्थदण्ड)
जनपद औरैया पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद औरैया द्वारा थाना दिबियापुर पर पंजीकृत अभियोग में धारा 363/366 भादवि व 376 भादवि सपठित धारा 3/4 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त कल्लू उर्फ कमल को आजीवन कारावास व 01 लाख रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
~2~!
जनपद कौशाम्बी / थाना कोखराज (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा 03 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा व
45-45 हजार रूपये अर्थदण्ड)
जनपद कौशाम्बी पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद कौशाम्बी द्वारा थाना कोखराज पर पंजीकृत अभियोग में धारा 302/34/201 भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त 1 रामसूरज 2- दो अभियुक्ता को आजीवन कारावास व 45-45 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।जनपद मुजफ्फरनगर/थाना कोतवाली नगर (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा व 22 हजार रूपये अर्थदण्ड)
जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग में धारा 302/201 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त बबली उर्फ देवी सिंह को आजीवन कारावास व 22 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
जनपद बस्ती / थाना मुण्डेरवा (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा 03 अभियुक्तों को 12/18-18 वर्ष के कठोर कारावास की सजा व अर्थदण्ड)
जनपद बस्ती पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद बस्ती द्वारा थाना मुण्डेरवा पर पंजीकृत अभियोग में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त 1 राजेश को 12 वर्ष के कठोर कारावास व 01 लाख रूपये अर्थदण्ड एवं अभियुक्त 2- ईश्वर 3- मनोज को 18-18 वर्ष के कठोर कारावास व प्रत्येक को 01 लाख 25 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
जनपद रामप्र/थाना शाहबाद (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय
द्वारा अभियुक्त को 10 वर्ष के कारावास की सजा व 52 हजार रूपये
अर्थदण्ड)
जनपद रामपुर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद रामपुर द्वारा थाना शाहबाद पर पंजीकृत अभियोग में धारा 452 भादवि व 4(1) पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त देशराज को 10 वर्ष के कारावास व 52 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
L
जनपद बागपत / थाना दोघट
• पुलिस कार्यवाही में 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त
गिरफ्तार01 मोटर साइकिल
01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस बरामद
दिनॉकः 04/05.12.2023 की रात्रि थाना दोघट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान पुलिस कार्यवाही में अभियुक्त अरूण घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे / निशादेही से 01 मोटर साइकिल, 101 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना दोघट पर पंजीकृत अभियोग में वॉछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद बागपत, उत्तराखण्ड, हरियाणा प्रान्त के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी आदि के 07 अभियोग । पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना दोघट पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
~4~
1- अरूण निवासी नगला कनवाडा थाना दोघट जनपद बागपत।
बरामदगी
11-01 मोटर साइकिल ।
12-01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस ।
जनपद शाहजहाँपुर/थाना जैतीपुर
• 02 अभियुक्त गिरफ्तार
लगभग 01 करोड़ 50 लाख रूपये (अन्तर्राष्टीय कीमत) के 01 किलो 500
ग्राम अवैध अफीम
• 01 मोटर साइकिल बरामद।
दिनॉकः 04.12.2023 की रात्रि थाना जैतीपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर
पडैनिया पुलिया से 02 अभियुक्तों 1- भँवरपाल उर्फ बबलू 2-रितेश को गिरफ्तार किया
गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे / निशादेही से लगभग 01 करोड़ 50 लाख रूपये (अन्तर्राष्टीय कीमत) के 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम, 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
इस सम्बन्ध में थाना जैतीपुर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-भँवरपाल उर्फ बबलू निवासी ग्राम कटका थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर। 2-रितेश निवासी ग्राम कटका थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर।
बरामदगी
1- लगभग 01 करोड़ 50 लाख रूपये (अन्तर्राष्टीय कीमत) के 01 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम ।
2-01 मोटर साइकिल ।
जनपद मेरठ / थाना लिसाड़ी गेट
• पुलिस कार्यवाही में 01 अभियुक्त गिरफ्तार
• 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस
• घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 04/05.12.2023 की रात्रि थाना लिसाड़ी गेट पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बजौट रोड पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त सावेज घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद हुई। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
इस सम्बन्ध में थाना लिसाड़ी गेट पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की
जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सावेज निवासी ऊंचा सद्दीक नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ।
बरामदगी
1-01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस । 2-घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल ।
जनपद शाहजहाँपुर/थाना मदनापुर
• 02 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार।
• लगभग 10 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 100 ग्राम अवैध स्मैक
• मादक पदार्थ बिक्री के 3950 रूपये नगद
02 मोबाइल फोन
01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 04.12.2023 की रात्रि थाना मदनापुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सलेमपुर पुलिया के पास से 02 मादक पदार्थ तस्कर 1 हसीब 2- याकूब उर्फ गुड्डू
को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे / निशादेही से लगभग 10 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 100 ग्राम अवैध स्मैक, मादक पदार्थ बिक्री के 3950 रूपये नगद, 02 मोबाइल फोन, 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
इस सम्बन्ध में थाना मदनापुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
| 1-हसीब निवासी ग्राम पडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली।
2- याकूब उर्फ गुड्डू निवासी मो० मिरधान कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली। बरामदगी
1- लगभग 10 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 100 ग्राम अवैध स्मैक।
2-मादक पदार्थ बिक्री के 3950 रूपये नगद।
3-02 मोबाइल फोन।
4-01 मोटर साइकिल ।
जनपद बाराबंकी (गैंगेस्टर एक्ट में लगभग 55 लाख रूपये कीमत की
– सम्पत्ति कुर्क / जब्तीकरण की कार्यवाही)
जनपद बाराबंकी पुलिस ने अभियुक्त रहमत अली पुत्र मो० सफी निवासी मोहल्ला काजीपुर-2 कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी
दिनांक 04.12.2023 की रात्रि थाना मदनापुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सलेमपुर पुलिया के पास से 02 मादक पदार्थ तस्कर 1- हसीब 2- याकूब उर्फ गुड्डू
को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे / निशादेही से लगभग 10 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 100 ग्राम अवैध स्मैक, मादक पदार्थ बिक्री के 3950 रूपये नगद, 02 मोबाइल फोन, 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
इस सम्बन्ध में थाना मदनापुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- हसीब निवासी ग्राम पडेरा थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली।
2- याकूब उर्फ गुड्डू निवासी मो० मिरधान कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
बरामदगी
1- लगभग 10 लाख रूपये (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत) के 100 ग्राम अवैध स्मैक ।
2- मादक पदार्थ बिक्री के 3950 रूपये नगद ।
3-02 मोबाइल फोन ।
4-01 मोटर साइकिल ।
जनपद बाराबंकी (गैंगेस्टर एक्ट में लगभग 55 लाख रूपये कीमत की सम्पत्ति कुर्क / जब्तीकरण की कार्यवाही)
जनपद बाराबंकी पुलिस ने अभियुक्त रहमत अली पुत्र मो० सफी निवासी मोहल्ला
काजीपुर-2 कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी।
चल/अचल सम्पत्ति कीमत करीब 55 लाख रू० को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के
अन्तर्गत कुर्क / जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी गयी।