स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण )के तहत जिला कन्सलटेंट्स को दिया जा रहा है, दो दिवसीय प्रशिक्षण

Getting your Trinity Audio player ready...

स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण )के तहत जिला कन्सलटेंट्स को दिया जा रहा है, दो दिवसीय प्रशिक्षण

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) के अन्तर्गत ओ.डी.एफ. प्लस, एम.आई.एस. एवं पी.एफ. एम. एस. विषय पर जिला कंसल्टेंट के प्रशिक्षण का आयोजन प्रिट मुख्यालय( पंचायतीराज निदेशालय)पर किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 02 दिवसीय आवासीय है। प्रशिक्षण का उद्घाटन राज कुमार, मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।इस अवसर पर प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट), श्री एस.एन. सिंह. उपनिदेशक (पं०) पंचायतीराज, उ०प्र० उपस्थित थे। अपने उद्घाटन के भाषण में मिशन निदेशक द्वारा एस.एल.डब्लू. एम. के विषय में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गयी तथा यह अपेक्षा की गयी प्रशिक्षण का सत्रों का लाभ उठाते हुए प्रत्येक विषय की जानकारी प्राप्त करके अपने दायित्वों का निर्वहन भलीभॉति करने में सक्षम बने। इस अवसर पर एस.एन. सिंह. उपनिदेशक (पं०) द्वारा भी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि जिला कंसल्टेन्ट की जनपद में स्वचछ भारत मिशन (ग्रा०) फेज-2 के बेहतर क्रियान्वयन में सहयोग करने की महत्वपूर्ण भूमिका है,इसलिए यह आवश्यक है कि उनको स्वच्छ भारत मिशन के प्रत्येक घटक की आवश्यक सामान्य एवं तकनीकी जानकारी हो और वे अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन दक्षतापूर्वक कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *