Getting your Trinity Audio player ready...
|
*अयोध्या में आयोजित हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत जनपद स्तरीय सम्मान समारोह,*
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या प्रत्येक माह के 1, 9, 16 एवं 24 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मे उतकृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों, चिकित्सकों, निजी चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, एएनएम एवं आशा को किया गया सम्मानित, आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन की अध्यक्षता मे उक्त संरोह का आयोजन किया गया जिसमे जनपद के सभी ब्लॉक मे अभियान मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सी एच सी मवई को प्रथम, तारुन को दिवतीय एवं जिला महिला चिकित्सालय को तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही चिकित्सकों मे से डा अंजू जायसवाल रुदौली को प्रथम, डा दिप्ती सिंह पूरा बाजार को दिवतीय एवं डा सरिता सिंह मसौधा को तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया, इसी कड़ी मे निजी चिकित्सकों डॉ शालिनी चौहान को प्रथम, डा जयंती चौधरी एवं डा रंजू को दिवतीय एवं डा सईदा रिजवी को तृतीय परुस्कार उक्त अभियान मे योगदान हेतु सम्मानित किया गया,
स्टाफ नर्स पुष्पा पाल सोहवाल को प्रथम, गायत्री देवी पूराबाजार को दिवतीय एवं अमिता सिंह तारुन को तृतीय पुरुस्कार एएनएम रागिनी सिंह पूरा बाजार को प्रथम, विनीत सोहवाल को दिवतीय एवं स्वेता जयंती मसौधा को तृतीय पुरुस्कार
आशा मालती तारुन को प्रथम, पुनीत पाण्डेय पूरा बाजार को दिवतीय एवं सुमन सिंह रुदौली को तृतीय पुरुस्कार सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओ के जांच कराने हेतु तथा
आशा स्नेहलता पूरा बाजार को प्रथम, हेमू मवाई को दिवतीय एवं मधू खण्डासा को तृतीय पुरुस्कार से सबसे ज्यादा उंच जोखिम वाली गर्भवती महिलाओ की संस्थागत प्रसव कराने हेतु को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया, उक्त अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पुष्पेंद्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक पाण्डेय, डा राजेश चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राम प्रकाश पटेल, उप जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी डी पी सिंह, डी सी पी एम अमित कुमार एवं डॉ हममाद, मनोज मौर्या आदि उपस्थित रहे।