Getting your Trinity Audio player ready...
|
एकेटीयू के छात्रों ने सुने पीएम मोदी के संवाद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में शिक्षकों संग छात्र-छात्राओं ने विकसित भारत 2047 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम को ऑनलाइन सुना। विश्वविद्यालय सभागार में बड़े से प्रोजेक्टर पर पीएचडी, एमटेक, फॉर्मेसी और मैनेजमेंट के छात्रों ने शिक्षकों संग संवाद का हिस्सा बने। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के सपने को सच करने में छात्रों को भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आप जिस भी क्षेत्र में हैं वहां हमेशा बेहतर करते हुए राष्ट्र की विकास को ध्यान में रखें। कहा कि युवा शक्ति देश को विकसित भारत बनाने में सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों से भी छात्रों को डिग्री देने के साथ कौशलपूर्ण बनाने का लक्ष्य दिया। कहा कि जब तक हम आउट ऑफ बॉक्स नहीं सोचेंगे तब तक आगे नहीं बढ़ सकते। कहा कि विकसित देश के लिए जनभागीदारी जरूरी है। हमें बतौर नागरिक अपने कर्तव्यों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।