आपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप जघन्य अपराधों में अभियुक्तों को आजीवन कारावास आदि की सजा

Getting your Trinity Audio player ready...

आपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप जघन्य अपराधों में अभियुक्तों को आजीवन कारावास आदि की सजा

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व समय-समय पर दिए गए निर्देशों के क्रम में जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आपरेशन कन्विक्शन कार्य योजना के तहत उ०प्र० पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा मा० न्यायालय में संयुक्त रूप से प्रभावी पैरवी कराकर न्यूनतम समय में अधिक से अधिक सजा दिलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त के क्रम में प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय द्वारा हत्या, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट आदि जघन्य अपराधों में मुख्यतः निम्न जनपदों में अभियुक्तों को आजीवन कारावास आदि की सजा सुनाई गई है।

जनपद गोण्डा/थाना कोतवाली करनैलगंज (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा 02 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा व 60-60 हजार रूपये अर्थदण्ड)

जनपद गोण्डा पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली करनैलगंज पर पंजीकृत अभियोग में धारा 302/394/411 भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त 1-मुन्नू 2- नथुनी महावत को आजीवन कारावास व 60-60 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।
कमिश्नरेट गौजमबुद्धनगर/थाना दनकौर (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा व 50 हजार रूपये अर्थदण्ड)

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना दनकौर पर पंजीकृत अभियोग में धारा 6 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त मनोज को आजीवन कारावास व 50 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।जनपद सीतापुर/थाना सदरपुर (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा 02 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा व 25-25 हजार रूपये अर्थदण्ड)

जनपद सीतापुर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद सीतापुर द्वारा थाना सदरपुर पर पंजीकृत अभियोग में धारा 302/34/201 भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त 1-संदीप कुमार 2- गुड्डू उर्फ प्रकाश उर्फ रामप्रकाश को आजीवन कारावास व 25-25 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।

➤ जनपद बलिया/थाना बांसडीहरोड (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा 02 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा व 10-10 हजार रूपये अर्थदण्ड)

जनपद बलिया पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद बलिया द्वारा थाना बांसडीहरोड पर पंजीकृत अभियोग में धारा 302/34 भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त पंकज कुमार उर्फ डब्लू 2-धन्नू को आजीवन कारावास व 10-10 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।

~3~

जनपद मुजफ्फरनगर / थाना शाहपुर (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा व 23 हजार रूपये अर्थदण्ड)

जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर पर पंजीकृत अभियोग में धारा 363/366 भादवि व 4 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त सोनू को 20 वर्ष के कठोर कारावास व 23 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।

जनपद बुलन्दशहर / थाना नरौरा (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा अभियुक्त को 12 वर्ष के कारावास की सजा व 23 हजार रूपये अर्थदण्ड)जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना नरौरा पर पंजीकृत अभियोग में धारा 376/323/506 भादवि व 4 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त सत्यकुमार को 12 वर्ष के कारावास व 23 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।

> जनपद बुलन्दशहर/थाना गुलावठी (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा 03 अभियुक्तो को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व 15-15 हजार रूपये अर्थदण्ड)

जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना गुलावठी पर पंजीकृत अभियोग में धारा 307/34/452 भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त 1- इमरान 2-खुर्शीद 3-नजरू को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास व 15-15 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।

~4~ कमिश्नरेट गाजियाबाद / थाना कविनगर

• पुलिस कार्यवाही में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

• लूट के 32 लाख 50 हजार रूपये नगद

• 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस

• घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल आदि बरामद

दिनांक 11.12.2023 को थाना कविनगर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मुखर्जी पार्क चौराहा के पास से मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटर साइकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक मुख्य आरक्षी घायल हो गये, पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त नितिन घायल हो गया, जिसे अभियुक्त सौरभ सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे / निशादेही से लूट के 32 लाख 50 हजार रूपये नगद, 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल आदि बरामद हुई। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 05.12.2023 को थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञातबदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद रूपया लूट की घटना से सम्बन्धित है।

इस सम्बन्ध में थाना कविनगर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा

रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- नितिन निवासी ग्राम सावई थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़।

2-सौरभ निवासी ग्राम सावई थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़।

बरामदगी

1- लूट के 32 लाख 50 हजार रूपये नगद ।

2-01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस ।

3- घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल आदि।
जनपद बागपत / थाना सिंघावली अहीर

• पुलिस कार्यवाही में 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त

गिरफ्‌तार

• 01 मोटर साइकिल

• 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस बरामद

दिनॉकः 11.12.2023 को थाना सिंघावली अहीर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पिलाना मोड़ पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश की घेराबन्दी की गयी तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त जीशान घायल हो गया, जिसे गिरफ्‌तार किया गया। गिरफ्‌तार अभियुक्त के कब्जे / निशादेही से 01 मोटर साइकिल, 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्‌तार अभियुक्त थाना दोघट पर पंजीकृत अभियोग में

वॉछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्‌तारी हेतु जनपद स्तर से 15 हजार रूपये का

पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद, जनपद

बागपत के विभिन्न थानों पर चोरी, हत्या का प्रयास, सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के
कई अभियोग पंजीकृत हैं।

इस सम्बन्ध में थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- जीशान निवासी मोहल्ला कुरैशियान कस्बा व थाना बागपत जनपद बागपत।

बरामदगी

1-01 मोटर साइकिल ।

2-01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस ।

~6~

कमिश्नरेट आगरा / थाना कमलानगर

• 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनॉकः 11..12.2023 को थाना कमलानगर व काइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर वाटर वर्क्स चौराहा से पुरस्कार घोषित अभियुक्त बन्टी को गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्‌तार अभियुक्त थाना सिकन्दरा पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में वॉछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्‌तारी हेतु कमिश्नरेट स्तर से 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्‌तार अभियुक्त के विरूद्ध कमिश्नरेट आगरा के विभिन्न थानों पर चोरी, धोखाधड़ी, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत हैं।

इस सम्बन्ध में थाना कमलानगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- बन्टी निवासी मण्डी शहीद खां नवाब साहब का बाड़ा थाना हरीपर्वत, आगरा।

जनपद मीरजापुर/थाना कछवां

• 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 11.12.2023 को थाना कछवां व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर कटका गड़ौली के पास से पुरस्कार घोषित अभियुक्त संदीप उर्फ बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना कछवां पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट केअभियोग में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 15 हजार रूपये का पुस्कार घोषित था।

इस सम्बन्ध में थाना कछवां पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- संदीप उर्फ बाबूलाल निवासी घटवा तरौली थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।

जनपद ललितपुर/थाना जखौरा 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्‌तार

दिनॉकः 11.12.2023 को थाना जखौरा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मनगुंवा तिराहा से पुरस्कार घोषित अभियुक्त बालकराम को गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्‌तार अभियुक्त थाना जखौरा पर पंजीकृत गैंगेस्टर के अभियोग में वॉछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

इस सम्बन्ध में थाना जखौरा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्‌तार अभियुक्त

1- बालकराम निवासी ग्राम बिरौरा थाना जखौरा जनपद ललितपुर ।

जनपद शामली / थाना बाबरी

• पुलिस कार्यवाही में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

• 01 मोटर साइकिल (बिना नम्बर)

• 02 अवैध तमंचा 315 बोर मय जीवित / खोखा कारतूस बरामद

दिनॉकः 11.12.2023 को थाना बाबरी व काइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें एक आरक्षी घायल हो गये। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त 1-हेमन्त उर्फ हेमू 2- रोहित उर्फ पुष्पेन्द्र घायल हो गये, जिन्हें गिरफ्तार किया गया।जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना नरौरा पर पंजीकृत अभियोग में धारा 376/323/506 भादवि व 4 पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत अभियुक्त सत्यकुमार को 12 वर्ष के कारावास व 23 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।जनपद बुलन्दशहर/थाना गुलावठी (प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय द्वारा 03 अभियुक्तो को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा व 15-15 हजार रूपये अर्थदण्ड)

जनपद बुलन्दशहर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा० न्यायालय जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना गुलावठी पर पंजीकृत अभियोग में धारा 307/34/452 भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त 1- इमरान 2-खुर्शीद 3-नजरू को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास व 15-15 हजार रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *