Getting your Trinity Audio player ready...
|
चयनित छात्रों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस.के.डी. न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग द्वारा आयोजित टी. एस. ई.(टैलेंट सर्च एग्जाम) में चयनित छात्रों का सम्मान समारोह हुआ।
एस. के. डी. न्यू स्टैंडर्ड कोचिंग में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी टी. एस. ई.(टैलेंट सर्च एग्जाम) का आयोजन ३दिसंबर को किया गया था। जिसमें लखनऊ के साथ साथ आसपास के जिलों के भी छात्रों ने भाग लिया इस परीक्षा में आठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र समिलित हुऐ। यह प्रतियोगिता छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए एक अच्छा प्रयास है। इस प्रतियोगिता में ५०० छात्रों ने भाग लिया।
जिन छात्रों ने इस प्रतियोगिता में अच्छे अंक प्राप्त किए उन छात्रों का सम्मान समारोह एस. के. डी. अकादमी की वृंदावन शाखा में आयोजित किया गया। सभी चयनित छात्रों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस समारोह में संस्था के निदेशक मनीष सिंह उप निदेशक निशा सिंह एवं सह निदेशक कुसुम बत्रा मौजूद रहीं।
सभी चयनित छात्रों को मनीष सिंह ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि हम इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन भविष्य में भी करते रहेंगे।