Getting your Trinity Audio player ready...
|
केनरा बैंक मंडल कार्यालय लखनऊ में मेडिकल डिस्पेंसरी का उद्घाटन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सर्व मित्र भट्ट
वरिष्ठ प्रबंधक
अंचल कार्यालय
लखनऊ ने बताया कि आदरणीय महाप्रबंधक और मंडल प्रमुख श्री आलोक कुमार अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में और डीजीएम श्री संजय कुमार, डीजीएम श्री लोक नाथ और अन्य साथी कार्यकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में, केनरा बैंक ने अपने अंचल कार्यालय भवन, गोमती नगर लखनऊ में भूतल पर स्थित अपनी डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया है। डॉ. एस. एन. श्रीवास्तव को केनरा बैंक के पैनल डॉक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। डॉ. श्रीवास्तव श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल लखनऊ से डीन के पद से सेवानिवृत्त हैं और एक बाल विशेषज्ञ भी हैं, जो सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए उपलब्ध रहेंगे।