राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को पत्र लिख कर श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई

Getting your Trinity Audio player ready...

राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को पत्र लिख कर श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने आज देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को पत्र लिख कर श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग की।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह ने जीवन पर्यंत शोषितों और और वंचित वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ी है,चौधरी साहब को जब भी अवसर मिला उन्होंने किसानों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए अपनी पूरी क्षमता से कार्य से किया।
रोहित अग्रवाल ने पत्र में कहा कि श्रद्धेय चौधरी सहाब कहते थे कि देश कि “समृद्धि और खुशहाली का रास्ता गांवों से होकर गुजरता है” , और इसलिए उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन ग्रामीण भारत के विकास हेतु समर्पित कर दिया।
स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी नें कई संवैधानिक पदों को सुशोभित किया,वे उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री, तत्पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री रहे, इसके अलावा वे केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री, उप-प्रधानमंत्री तत्पश्चात भारत के प्रधानमंत्री रहे।वे भारत के इकलौते राजनेता हैं, जिन्हें “किसान मसीहा” कहलाने का गौरव प्राप्त है, यह गौरव उन्हें प्रेम करने वाली इस देश की सम्मानित जनता ने प्रदान किया है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक कारणों के चलते सरकार लगातार इस बात को नजरअंदाज कर रही है, यह प्रश्न बार-बार खड़ा होता है कि चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न अब तक क्यों नहीं दिया गया, क्या वे वंचित और किसानों के नेता थे इसलिए उन्हें अब तक भारत रत्न प्रदान नहीं किया गया, चौधरी चरण सिंह जी पूरे देश के प्रधानमंत्री थे, उन्होंने अपने जीवन में हर वर्ग के लिए संघर्ष किया, हर वर्ग के उत्थान का प्रयास किया। सरकार द्वारा चौधरी साहब के बलिदान को नजरअंदाज करना इस देश की जनता का अपमान हैं।
रोहित अग्रवाल ने कहा कि 23 दिसंबर को जब पूरा देश चौधरी साहब की जयंती किसान दिवस के रूप मना रहा होगा,ऐसे खास दिन पर सरकार जनता की भावनाओं की कदर करते हुए चौधरी साहब के लिए भारतरत्न की घोषणा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करे।
उन्होंने आशा कि मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानो के मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी के लिए भारत रत्न की घोषणा करने हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *