संकल्प पूर्ण करता “संकल्प” क्षेत्रीय अधिवेशन: विक्रांत खंडेलवाल

Getting your Trinity Audio player ready...

संकल्प पूर्ण करता “संकल्प” क्षेत्रीय अधिवेशन: विक्रांत खंडेलवाल

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। भारत विकास परिषद एनसीआर 2 क्षेत्र का क्षेत्रीय अधिवेशन रविवार ,17 दिसंबर 23 को लखनऊ स्थित भारत विकास परिषद के भवन श्री सुमतिनाथ सेवा भवन एवं भारत विकास परिषद स्वास्थ्य सेवा केंद्र, कृष्णा नगर लखनऊ में संपन्न हुआ ।
इस अधिवेशन की योजना में ही लिए गए संकल्पों के कारण इस क्षेत्र में होने वाले बड़े कार्यक्रम में कार्यकर्ता आधारित व्यवस्था, जीरो प्लास्टिक यूज, जीरो वेस्ट को आधार बनाकर जन सहभागिता एवं जनजागरण का लक्ष्य रखा था । अधिवेशन की तैयारी के चलते आसपास के दो-तीन किलोमीटर के क्षेत्र में सरकारी एजेंसीयो को निवेदन करें पुरा अतिक्रमण हटाया गया चार दिनों तक पूरे क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया । अधिवेशन के प्रचार-प्रसार एवं अतिथियों के स्वागत में प्रमुख मार्गो में बड़े होर्डिंग लगवाए गए । पूरे क्षेत्र को परिषद के झंडों से सजाया गया । पूरे क्षेत्र में चुने से लाइनिंग करवाई गई ,रंगोली बनाई गई ।
“संकल्प” क्षेत्रीय अधिवेशन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री अरविंद कुमार शर्मा को,उद्धघाटन कर्ता एवं भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह संधू के सानिध्य में विस्तार एवं गुणवत्ता सुधार के मापदंडों पर अग्रणी क्षेत्र इस एनसीआर 2 के 650 प्रतिनिधियों ने पंजीकरण करवा कर उपस्थित रहें । अधिवेशन में विशेष रूप से परिषद परिचय के साथ-साथ परिषद के पंचसूत्री सेवा कार्य एवं संस्कार के कार्यो की भव्य सुंदर व्यवस्थित प्रदर्शनी को भी लगाया गया । किट के रूप में जूट से बने सुंदर बैग में कार्यकर्ताओं के उपयोग का साहित्य दिया गया । जिसमें महिलाओ के लिए विशेष रूप से बनी पुस्तक ” स्वयंसिद्धा”, प्रत्येक सदस्यों के काम आने वाला संकल्प पत्र ( विस्तृत व्याख्या सहित),भारत विकास परिषद की आगामी दिशा के सन्दर्भ में मा.मुकुंदराव जी का भाषण तथा नागरिक कर्तव्यों के साथ छपी पुस्तक के साथ भारत विकास परिषद की नोट बुक, ,2024 का कैलेंडर भी दिया गया ।
इस अधिवेशन की भोजन व्यवस्था अपने कार्यक्रताओं के द्वारा अपने भवन में की गई । जहां पर सभी की सुविधाओं के लिए 600 लोगों के लिए चार भोजन काउंटर लगाए गये तथा विशिष्ट अतिथियों एवं बैठ कर खाने की आवश्यकता वालों के लिए बैठ कर भोजन करने की व्यवस्था की गई थी । 600 प्रतिनिधियों का ” संकल्प” अधिवेशन 200 विशिष्ट जनों की जन सहभागिता से और अधिक सार्थक बना सिद्ध हुआ है ।
अधिवेशन की मुख्य विषय वस्तु भाषणों के रूप में भी विभिन्न वक्ताओं के द्वारा सबके बीच रखी गयी । वक्ताओं द्वारा प्रत्येक शाखा की पीएसटी में महिलाओं को स्थान देना, हर एक शाखा एक गांव अथवा बस्ती को सेवा एवं संस्कार के कार्यो हेतु विशेष रूप से गोद लेना , हर शाखा में महिलाओं के माध्यम से 10 परिवारों को स्वावलम्बी बनाने का संकल्प लेने का आव्हान किया गया ।
जहाँ तक बात विस्तार और गुणवत्ता सुधार की है तो क्षेत्रीय महासचिव की रिपोर्ट में जिन संख्याओं का उल्लेख किया था उसके अनुसार एनसीआर 2 की सदस्यता अगस्त 2021 में 3347 के स्थान पर 31 नवंबर 2023 को 7136 हो गई है जो की लगभग 112% वृद्धि दर्शाती है वही शाखाओं की संख्या अगस्त 2021 के 62 के स्थान पर अब तक 141 हो गई है जो कि 127% वृद्धि दर्शाती है ।( केंद्रीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ) क्षेत्र में कार्य की गुणवत्ता सुधार का कोई वैसा पैमाना नही है लेकिन हर कोई यह जरूर कहता है कि इन दो वर्षो में बहुत कुछ सकारात्मक बदलाव इस क्षेत्र में देखने को मिल रहे है । मुझे लगता है आप भी महसूस करते होंगे ।
अधिवेशन की सफलता और सार्थकता तब और सिद्ध हो जाती है जब कार्यक्रम के समापन के बाद कार्यकर्ताओं के चेहरों पर थकावट की जगह मुस्कान रहती है । अवध प्रांत टीम और एनसीआर 2 क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों का आभार
आपके आने से ही अधिवेशन सार्थक बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *