सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल,गोयल कैंपस ने मनाया प्री क्रिसमस डे

Getting your Trinity Audio player ready...

सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल,गोयल कैंपस ने मनाया प्री क्रिसमस डे

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विद्यालय के कक्षा-5 के छात्र-छात्राओं ने क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की।इस दिन हर छात्र की आंखों में उत्साह आसानी से देखा जा सकता था. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे सम्मानित प्रधानाचार्या श्री मती डॉ० रीना पाठक एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पी जैन द्वारा प्रार्थना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। हर कोई एक-दूसरे को सुप्रभात और क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहा था। मंच पर विद्यार्थियों द्वारा एक-एक कर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जैसे छात्राओं के एक समूह द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया, कक्षा-5 के विद्यार्थियों द्वारा “जिंगल बेल” सांग पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई नृत्य इतना मनमोहक था कि सभी के पाँव नृत्य करने के लिए थिरकने लगे। तत्पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा कैरोल गीत प्रस्तुत किये गये। पूरे विद्यालय परिसर को क्रिसमस के उपलक्ष्य में सजाया गया।कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में बच्चे सेंटा क्लाज की पोशाक पहनकर सभी प्राइमरी वर्ग के बच्चों को उपहार देते नजर आए। कार्यक्रम की रूपरेखा को आगे बढ़ते हुए विद्यालय में प्री प्राइमरी वर्ग में “मदर एण्ड किड्स ” द्वारा “फायरलेस कुकिंग ” और “वेस्ट ऑफ वंडर” प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। जिसमे एल० के०जी० ए की आध्या सिंह और एल० के० जी० सी की गौरांगी विजेता रहीं। इस कार्यक्रम में तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया।। विजेता प्रतिभागी और उसकी मदर को प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ०रीना पाठक जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उसके बाद प्रधानाचार्या और उप प्रधानाचार्या ने सभी को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रत्येक छात्र और शिक्षक की भलाई के लिए भगवान से प्रार्थना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *