Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी की सामान बरामद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। थाना कैन्ट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा मु0अ0सं0 76/2023 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे सें चोरी का एक अदद इंडेक्शन व सीलिंग मशील बरामद किया।
पुलिस आयुक्त महानगरीय क्षेत्र लखनऊ के आदेश में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान, रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन हेतु दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) व अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) के दिशा-निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के निकट पर्यावेक्षण में तथा थानाध्यक्ष थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.12.23 को उ0नि0 दीपक मय हमराह का0 8295 प्रदीप तिवारी व का0 4261 राज राठौर के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जुरायम, जांच अहकामात, संदिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित अपराधी व पेण्डिंग विवेचना व थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 76/23 धारा 380 भादवि में वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में भ्रमणशील थे। मुखबिर खास द्वारा सूचना पर चिनहट में मधुरिमा बेकरी की फैक्ट्री के पास के कमरे से मौजूद दो नफर अभियुक्तगण 1. श्रवण कुमार पुत्र सुकईराम नि० ग्रा० लच्छीपुर थाना रामपुर कला सिधौली सीतापुर उम्र 28 वर्ष 2. ब्रिजेश कुमार पुत्र स्व० वेदनाथ उम्र 23 वर्ष नि० ग्रा० लच्छीपुर थाना रामपुर कला सिधौली सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद इंडेक्शन व सीलिंग मशीन बरामद की गयी।