Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 01 अदद स्कूटी बरामद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस.बी. शिरडकर पुलिस आयुक्त लखनऊ, आशीष श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सै० अली अब्बास अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं पंकज कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण में ब्रजेश चन्द तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना- पीजीआई के नेतृत्व में उ0नि0 अभय कुमार तिवारी मय हमराहियान उ0नि0 राजेश व हे0का0 आकाश कुमार गुप्ता के रवाना होकर चेकिंग संदिग्ध वाहन व मु0अ0सं0 864/23 धारा 379/411 भादवि थाना पी०जी०आई०, लखनऊ से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश में मामूर थे कि जरिये मुखबिर की सूचना पर तेलीबाग से चिरैयाबाग को जाने वाली नहर रास्ते से चोरी की स्कूटी बरामद व चोर को एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत 864/23 धारा 379/411 भादवि थाना पी०जी०आई०, लखनऊ से सम्बन्धित अभियुक्त विनय कुमार पुत्र राम सरोज उम्र 22 वर्ष मूल पता ग्राम कसरावां तहसील महाराजगंज थाना बछरवां जनपद रायबरेली हाल पता सिक्योरिटी आफिस निकट गोल चौराहा तेलीबाग को मुखबिर की सूचना पर तेलीबाग से चिरैयाबाग को जाने वाली नहर रास्ते से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।