नववर्ष में जय प्रभा कुटीर छीतेपुर के परिसर में मोबाइल हेल्थ वैन ने मरीज देखकर दवा बांटी

Getting your Trinity Audio player ready...

नववर्ष में जय प्रभा कुटीर छीतेपुर के परिसर में मोबाइल हेल्थ वैन ने मरीज देखकर दवा बांटी

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

शाहजहांपुर। विनोबा सेवा आश्रम गत कई माह से जनपद शाहजहांपुर के भावलखेड़ा ब्लॉक में चलता फिरता अस्पताल (मोबाइल हेल्थ वैन) वोडोकहार्ट संस्था और कैफ इंडिया ट्रस्ट की आदरणीय उदया बहन अग्रवाल के सौजन्य से संचालित कर रही है।इस वैन द्वारा वर्ष 2023 में 5500 से अधिक मरीजों को एम बी बी एस डाक्टर द्वारा चेक अप कराकर निशुल्क दवाइयां फार्मासिस्ट संजीव सक्सेना द्वारा वितरित की जा चुकी है। आज नए वर्ष का पहला दिन रमेश भइया के पैतृक गांव छीटेपुर में स्थापित सेवाधाम समग्र सेवा प्रकल्प को समर्पित रहा। शिविर का शुभारंभ गांव के पूर्व प्रधान श्री राजेंद्र सिंह जी के कर कमलों से हुआ। इस अवसर पर 70 से अधिक मरीजों को डा भूपेंद्र राठौर द्वारा उचित दवा का वितरण किया गया। श्री बृजेन्द्र अवस्थी, श्री हरवंश कुमार, नीरज बहन, रामदयाल मौर्य, प्रसादी, अमरनाथ गुप्ता ,मुन्ना लाल एवं रघुवीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *