Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री राम महायज्ञ की कर्मकांड दिग्दर्शिका (पोथी) का विमोचन समारोह सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री राम महायज्ञ की कर्मकांड दिग्दर्शिका (पोथी) का विमोचन हनुमान सेतु मंदिर में पूजन पूर्वक संपन्न हुआ। बाबा नीब करौरी महाराज जी की कृपा और अंतः प्रेरणा से पोथी के संपादक अतुल कपूर ने पहले पोथी को श्री हनुमान जी के चरणों में रखा। तत्पश्चात बाबा नीब करौरी महाराज जी की प्रतिमा के सम्मुख, उनके चरणों में रखा।
तत्पश्चात हनुमान सेतु मंदिर ट्रस्ट के सचिव दिवाकर त्रिपाठी जी (सेवानिवृत्ति वरिष्ठ आईएएस) के साथ हनुमत कृपा मासिक पत्रिका के संपादक, वरिष्ठ पत्रकार नरेश दीक्षित, सह-संपादक रमेश शर्मा तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लखनऊ जनपद के महामंत्री आचार्य आर एल पाण्डेय ने संयुक्त रूप से श्री राम महायज्ञ कर्मकांड दिग्दर्शिका का विमोचन किया। इस कर्मकांड दिग्दर्शिका के सह संपादक मनु शर्मा है।
उल्लेखनीय है कि इस ‘श्री राम महायज्ञ कर्मकांड दिग्दर्शिका’ में वैदिक और लौकिक मंत्रों को शास्त्र सम्मत व क्रमबद्ध तरीके से संपादित करके, बड़े यज्ञों के लिए कर्मकांड निर्मित किया गया है। पिहानी में आगामी 14 जनवरी को बाबा मैरिज हॉल में आयोजित 51 कुंडीय श्री राम महायज्ञ में इस पोथी के द्वारा यज्ञीय कर्मकांड, गायत्री प्रज्ञा पीठ, पिहानी की टोली द्वारा संपन्न कराये जाएंगे। सर्वतोभद्र मंडल के पूजन के मंत्रों का हिन्दी पद्यानुवाद भी अतुल कपूर ने किया है।