Getting your Trinity Audio player ready...
|
11 जनवरी को प्राचीन हनुमान सेतु मंदिर परिसर में होगा महाशंखनाद उद्घोष
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ। अयोध्या के जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के परिपेक्ष्य में 11 जनवरी को गोमती तट पर प्राचीन हनुमान सेतु मंदिर परिसर में 101 राम भक्तों द्वारा महाशंखनाद उद्घोष का आयोजन किया गया है। यह जानकारी श्री हरिहरानंद चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अमरजीत तिवारी ने दी।
श्री तिवारी ने बताया कि पांच सौ साल के संघर्ष व सैकड़ों राम भक्तों के बलिदान के बाद प्रभु कृपा से अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर तैयार हो रहा है। इस अपार ख़ुशी से देश – दुनिया के करोड़ों सनातनी बंधु आनंदित हैं। 22 जनवरी को नवनिर्मित जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में प्रभु श्रीराम की साढ़े चार फिट ऊँची मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसी सिलसिले में श्री हरिहरानंद चैरिटेबल ट्रस्ट व हनुमत् कृपा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अयोध्या के प्रवेश द्वार लक्ष्मणपुरी (लखनऊ) में गोमती तट पर स्थित प्राचीन हनुमान सेतु मंदिर परिसर में 11 जनवरी दिन गुरुवार को सुबह नौ बजे 101 श्रद्धालु जनों द्वारा महाशंख नाद उद्घोष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
हनुमत् कृपा ट्रस्ट के अध्यक्ष व हनुमत् कृपा मासिक पत्रिका के संपादक नरेश दीक्षित ने बताया कि महाशंखनाद उद्घोष में हिस्सा लेने वाले सनातनी बंधुओं में सबसे ज्यादा समय तक शंखनाद करने वाले तीन श्रद्धालुओं को सम्मानित भी किया जाएगा। महाशंखनाद उद्घोष में शामिल होने वाले भक्तजनों में सर्वश्री सत्यम् तिवारी, आदेश पंडित, सियाराम पाण्डेय ‘ शांत ‘, आचार्य रामू पाण्डेय, आनंद सिंह, कार्तिक कुमार, प्रियांशु सिंह, देवाशीष शुक्ल, रमेश शर्मा, धर्मेंद्र सक्सेना, विंध्याचल दूबे, जय मिश्र, अभिषेक सिंह, सौरभ यादव, धीरज तिवारी, अतिकेश सिंह, अनुभव कुमार, ऋषभ आदि प्रभुख रहेंगे।