अयोध्या धाम में नौ दिवसीय 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ कल से,तैयारियां पूरी – आचार्य रामचंद्र दास

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या धाम में नौ दिवसीय 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ कल से,तैयारियां पूरी – आचार्य रामचंद्र दास

अखंड भारत के संकल्प के लिए डाली जाएगी सवा करोड़ आहुतियां

अयोध्या। रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य मंदिर के उद्घाटन व जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के जन्मोत्सव पर रविवार से नौ दिवसीय 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ की शुरुआत हो जाएगी।महायज्ञ को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर कर ली गई हैं।रामनगरी स्थित भक्तमालजी की बगिया में होने वाले आयोजन में श्रीराम कथा, संवाद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।यह जानकारी शनिवार को जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास ने दी।उन्होंने कहा कि 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ का उद्देश्य पाक अधिकृत कश्मीर की पुन: प्राप्ति है।इसी अखंड भारत के संकल्प को लेकर विशाल यज्ञशाला में हनुमानजी को सवा करोड़ आहुतियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 14 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले अनुष्ठान में विविध आयोजन होंगे, जिसमें यज्ञसम्राट बालक योगेश्वर के मार्गदर्शन तथा यज्ञाचार्य बालकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में 12 सौ ब्राह्मण प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 12 बजे तक हवन करेंगे। सायं चार बजे से छह बजे तक गुरुदेव जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य रामकथा का अमृतपान करायेंगे। इसके अलावा सांस्कृति कार्यक्रम भी होंगे।उन्होंने बताया कि नौ दिवसीय अनुष्ठान के दौरान प्रतिदिन दो चरणों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोहपर दो बजे से 3:30 बजे तक व सायं 6:30 बजे से 8:30 बजे तक दो चरणों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देश के प्रसिद्ध कलासाधक शामिल होंगे। 14 जनवरी को पद्मश्री मालिनी अवस्थी, 15 को शर्मा बंधु,17 को पद्मश्री हेमा मालिनी, 18 को कन्हैया मित्तल, 19 को मनोज मुंतशिर शुक्ल, 20 को अनूप जलोटा, 21 को कुमार विश्वास, 22 को संस्कृति कला संगम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा नलिनी कमलिनी, सुनील जोगी, अनामिका जैन अम्बर, मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ सहित 30 कलासाधक भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *