अंतरशाखीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन शाखा ने मारी बाजी

Getting your Trinity Audio player ready...

अंतरशाखीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन शाखा ने मारी बाजी

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बाल निकुंज इंटर कॉलेज पलटन छावनी अलीगंज लखनऊ के विद्यालय प्रांगण में अंतरशाखीय बैडमिंटन टूर्नामेंट (बालक वर्ग)का आयोजन किया गया। आयोजन में चारों शाखाओ से नॉकआउट के आधार पर चयनित किये गये क्वार्टर फाइनल के लिए 11 टीमों के धुरंधर कड़ी टक्कर देते हुए चारों शाखाओं से एक-एक टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं । सेमीफाइनल में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन शाखा का बाल निकुंज इंटर कॉलेज बॉयज विंग के साथ बराबरी से बचते बचते पलटन ने बाजी मारी और दो अंको की बढ़त लेकर फाइनल में प्रवेश कर गई। वहीं दूसरी तरफ दूसरी टीम में सेमीफाइनल के मैच में बेलीगारद का बाल निकुंज विद्यालय डे बोर्डिंग के साथ बड़े संघर्ष के बावजूद बेलीगारद ने दो अंको से फाइनल में पहुंचने में सफल रहा ।अब आयी फाइनल की बारी, जिसमें पलटन और बेलीगारद का शानदार मुकाबला हुआ ।दोनों टीमें एक-एक पॉइंट से आगे पीछे होती रही। परंतु अंत में पलटन के अदनान और समर की जोड़ी ने दो अंको से बढ़त बनाकर फाइनल मैच अपने नाम कर लिया। इस प्रकार पलटन की विनर टीम और बेलीगारद की रनर अप दिलीप और अभय की जोड़ी ने मेडल के साथ जीत का जश्न मनाया।

आज की इस टूर्नामेंट में रेफरी शिव सिंह ने निर्विवाद रूप से सभी खिलाड़ियों को संतुष्ट करने में सफल रही । तथा स्कोरर महिमा पांडिया ने भी अपना निर्विवाद रिजल्ट देते हुए सभी खिलाड़ियों को संतुष्ट करने में सफल नहीं। कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा द्वारा सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *