Getting your Trinity Audio player ready...
|
श्री रूद्राभिषेक एवं महर्षि जयन्ती के साथ ही विवेकानन्द जयंती को बडे ही उत्साह से मनाया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ द्वारा *महर्षि जयन्ती के साथ ही विवेकानन्द जयंती* को बडे ही उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में महर्षि यूनिवर्सिटी के रिसेप्शन एरिया में श्री रुद्राभिषेक, महर्षि यूनिवर्सिटी के कुलपति -प्रो. भानू प्रताप सिंह द्वारा किया गया, तत्पश्चात विश्वविद्यालय के सभागार में महर्षि महेश योगी जी की जयंती पर विश्वविद्यालय के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे एवं सामूहिक भावातीत ध्यान किया गया। इसी क्रम में प्रसाद स्वरूप सब्जी -पूड़ी एवं बूंदी वितरित किया गया। भण्डारे के सफल आयोजन के पश्चात विश्वविद्यालय की ओर से जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलाधिपति- अजय प्रकाश श्रीवास्तव, कुलसचिव- प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी- वरुण श्रीवास्तव ने सभी को बधाई प्रेषित की। इस कार्यक्रम में महर्षि यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता छात्र कल्याण – डॉ. सपन अस्थाना, डिप्टी रजिस्ट्रार – श्री गिरीश छिमवाल, अधिष्ठाता शैक्षणिक – डॉ. नीरज जैन, डॉ. के. के. शुक्ला, श्री ए.पी. सेठ, डॉ. स्मृति श्रीवास्तव, डॉ. कल्याण अचरज्या, डॉ. शिखर वर्मा, राजेश सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, रश्मि राकेश, डॉ. रूपम सिंह, अजय, श्यामली श्रीवास्तव सहित सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।