Getting your Trinity Audio player ready...
|
विगत महीनों में अच्छे कार्य करने वाली आशा बहू को सम्मानित किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एण्ड चाइल्ड द्वारा एच0सी0एल0 फाउण्डेशन के सहयोग से नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज, लखनऊ में आशा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रहीमनगर, खुर्रमनगर, त्रिवेणीनगर की आशा बहूओं ने भाग लिया।
नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अलीगंज, लखनऊ के अधीक्षक डॉ0 सोमनाथ सिंह ने आशाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आशा बहूओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। इनके सहयोग के बिना स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना बहुत कठिन कार्य होगा।
इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शालिनी चौधरी ने आशा बहूओं को भविष्य में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और बताया कि आशाओं के सहयोग से ही हम विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सफल हो पायेंगे, क्योंकि आशा स्वास्थ्य विभाग और सामुदाय के बीच की एक कड़ी है।
इस मौके पर सी0सी0पी0एम0 सुबोध सिंह ने आशाओं को कवच ऐप और आशा डायरी पर लाभार्थियों के विवरण को नियमित रूप से भरने के लिए बताया इसी क्रम में ममता-एच0आई0एम0सी0 की राज्य परियोजना प्रबन्धक डॉ0 अनीशा आचार्य जी ने नियमित रूप से रिकार्ड भरने पर प्रत्येक माह आशाओे को सम्मानित करने की योजना के बारे में बताया और विगत माहों में अच्छे कार्य करने वाली आशा बहू को सम्मानित किया गया, जिसमें नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रहीमनगर की आशा बहू नन्दिनी गौतम, शान्ति गौतम, सुधा कष्यप, संगीता श्रीवास्तव, मिथलेश वर्मा, पूनम देवी, मिथलेश पाण्डेय, मोहिनी तिवारी, अंकिता देवी, सरिता गौतम को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज के कर्मचारी और ममता-एच0आई0एम0सी0 के परियोजना प्रबन्धक क्षमाशील वर्मा व कम्युनिटी मोब्लाइजर सुमन शुक्ला, निषा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थी।