Getting your Trinity Audio player ready...

योग,प्राकृतिक चिकित्सा कैंप तथा कंबल वितरण,खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। श्री कृष्ण जन्मभूमि दल द्वारा आज प्रातः 11:00 बजे से योग प्राकृतिक चिकित्सा कैंप तथा कंबल वितरण को खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया
काशीराम कॉलोनी के मैरिज लान में सीमा ठाकुर योग शिक्षिका , नेचुरोपैथी तथा डॉक्टर अंजना वेदी नेचुरलपैथ एक्यूप्रेशर द्वारा करीब डेढ़ सौ महिलाओं का उपचार किया गया
कैंप के कार्यक्रम में 200 महिलाएं व बच्चे शामिल हुए
सीमा ठाकुर जी ने कहा कि कुछ ऐसी बीमारियां हैं जहां जहां सारे पैथी जवाब दे जाते हैं वहां से मेरा ट्रीटमेंट शुरू होता है
उक्त कार्यक्रम के समापन के बाद श्री कृष्ण जन्मभूमि मूर्ति लाल कार्यालय पर गरीब लोगों में कंबल वितरण का कार्यक्रम राष्ट्रीय प्रमुख राजेश्वरी त्रिपाठी श्री कृष्ण जन्मभूमि दल के द्वारा
किया गया जहां पर सीमा ठाकुर जी डॉक्टर Helps वेदी स्नेह सागर मिश्रा जी अमित सिंह यादव जी ने भी कंबल वितरण किया
और सायं 3:00 बजे से खिचड़ी भोज का आयोजन प्रारंभ हुआ और राजेश मणि त्रिपाठी के द्वारा लोगों में अर्थात गीता बांटा गया
राजेश मणि त्रिपाठी ने बताया आज मैं आश्चर्यचकित रह गया जब कैंप में आई महिलाओं का जो वर्षों से हाथ उठाने में असमर्थ थे मात्र 2 मिनट में न केवल उन्होंने पूरा हाथ उठाया बल्कि लगातार हाथ उठाया और गिराया इसी तरह से सर्वाइकल के तमाम मरीज को तत्काल जिस तरह का लाभ मिला आज चार्ज करने वाला था मुझे इसके पहले खुद नहीं विश्वास था कि इस तरह योग , नेचुरोपैथी तथा एक्यूप्रेशर द्वारा तत्काल इस तरह से आराम मिल सकता है
यही नहीं वहां की महिलाओं ने भी देख करके आश्चर्यचकित होकर लगातार तालियां बजती रही
मेरा सभी संगठनों से तथा जो इस योग्य लोग हैं उनसे विनम्र निवेदन है एक बार गरीब बस्तियों में और गरीब लोगों के बीच जाकर के उनकी मदद के लिए हाथ उठाएं निश्चित तौर पर ईश्वर तो आपको आशीर्वाद देगा ही देगा लेकिन आपको जो सुकून मिलेगा वह कहीं नहीं मिलेगा ।
राजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कार्यालय में कल से प्रातः 11:00 से रोजाना ऐसे मरीजों का योग , नेचुरोपैथी तथा एक्यूप्रेशर द्वारा इलाज किया जाएगा
सीमा ठाकुर जी तथा डॉक्टर अंजना वेदी 10 दिनों तक लखनऊ में रुक कर लोगों को ट्रेनिंग भी देंगे जिससे इस कार्यक्रम को आगे सुचार रूप से चलाया जा सके और बीच-बीच में उन लोगों के कार्यक्रम लगते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *