सुएज फाउंडेशन इंडिया ने 200 जरूरतमंदों के बीच बांटे कम्बल

Getting your Trinity Audio player ready...

सुएज फाउंडेशन इंडिया ने 200 जरूरतमंदों के बीच बांटे कम्बल

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ. मकर संक्रांति के पावन पर्व पर और बढ़ती ठंड में बेसहारा और जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सुएज इंडिया की सीएसआर शाखा सुएज फाउंडेशन इंडिया ने कम्बल वितरण किया। सोमवार को यह कम्बल वितरण हनुमान सेतु के पास 200 जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया।

सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, श्री राजेश मठपाल ने इस नेक और मानवीय पहल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “लगातार गिरते तापमान के चलते खराब हो रहे मौसम में जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान करना और उन्हें राहत पहुंचाना हमारा एक छोटा सा प्रयास है। हम भविष्य में भी ऐसे लोकहित के काम करते रहेंगे ताकि समाज के उस तबके को राहत मिल सके, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *