तीर्थराज प्रयाग के माघ मेला में प्रथम स्थान पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

Getting your Trinity Audio player ready...

तीर्थराज प्रयाग के माघ मेला में प्रथम स्थान पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा व डीआईजी माघ मेला प्रयागराज डॉ राजीव नारायण मिश्र सुरक्षा कर्मियों संग दिखे भ्रमणशील

सुरक्षा को लेकर जल,थल व आसमान से रखी जा रही पैनी नजर – डीआईजी माघ मेला प्रयागराज

(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ)
अयोध्या।तीर्थराज प्रयाग के माघ मेला में प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर सोमवार को प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के स्नान का सिलसिला प्रारम्भ हो गया हैं। जो अनवरत जारी है। इस संबंध में डीआईजी माघ मेला प्रयागराज डॉ राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि इस दौरान श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं। श्रद्धालुओं को मेले में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए वे खुद भ्रमणशील है। सुरक्षा के चाक चौकस उपाय किए गए हैं।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज रमित शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक/माघ मेला प्रभारी डॉ राजीव नारायण मिश्र व नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेन्द पाण्डेय लगातार मेला क्षेत्र मे रहकर सभी व्यवस्थाये पूर्ण करा रहे हैं।वही एक दिन पहले
माघ मेला तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती पर गंगा यमुना अदृश्य सरस्वती के संगम में आज मकर संक्रान्ति के पावन पर्व के पूर्व ही घने कोहरे व शीतलहर के बीच लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था व श्रद्धा की डुबकी लगायी।रविवार को प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला प्रारम्भ हो गया जो अभी तक जारी है।इस दौरान श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं। डीआईजी माघ मेला प्रयागराज डॉ राजीव नारायण मिश्र के मुताबिक सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस कमाण्डो व्यवस्थापित किये गये हैं।इसके साथ ही संगम में मोटर बोट तथा प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ 30 डीप डायवर की नियुक्त कर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। ‘स्टीमर’ के माध्यम से संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं से अऩुरोध किया गया कि सावधानीपूर्वक स्नान करें किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को हांथ न लगाये।मेला में आने वाले स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इस हेतु मेला क्षेत्र में ही ‘पार्किंग’ की समुचित व्यवस्था की गई तथा यह प्रयास किया गया कि श्रद्धालुओँ को न्यूनतम पैदल चलना पड़े । इस अवसर पर डीआईजी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्रद्धा नरेन्द पाण्डेय लगातार मेला क्षेत्र में मेला क्षेत्र में आये हुये समस्त श्रद्धालुओं से ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से भी अनुरोध किया जाता रहा है कि मेला में आने जाने वाले रास्तों का उपयोग करे लावारिस पड़ी वस्तुओ को हाथ न लगाए सकुशल स्नान करके अपने गंतव्य को वापस जाएं। पुलिस उप-महानिरीक्षक/ प्रभारी माघ मेला द्वारा माघ मेला क्षेत्र में लगे समस्त पुलिस कर्मियों को भ्रमण के दौरान ड्यूटी की कुशलता लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।मेला क्षेत्र में ‘ सीसीटीवी कैमरों’ के द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुये सतर्कता बरती जा रही है । सकुशल व सुरक्षित स्नान के लिये सभी अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारीगण व प्रशासन के आला अफसर मेला क्षेत्र में निरन्तर डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *