Getting your Trinity Audio player ready...
|
*बिपिन गुप्ता /महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ
भाषा को एकता का माध्यम मानने वाली डॉ. प्रज्ञा शर्मा की किताब का हुआ विमोचन*
मुंबई| जानी मानी लेखिका व शायरा डॉ. प्रज्ञा शर्मा के उर्दू ग़ज़ल संग्रह “इश्क क्या है”, का विमोचन समारोह मुंबई के MMRDA ग्राउण्ड BKC में आयोजित 26वें राष्ट्रीय उर्दू पुस्तक मेले में हुआ।
‘नायब बुक्स’ द्वारा दिसंबर 2023 में प्रकाशित, यह किताब डॉ. प्रज्ञा शर्मा की उर्दू ग़ज़लों का संग्रह हैं। इसके पूर्व इनकी 3 किताबें और प्रकाशित हो चुकी हैं। ‘इश्क़ क्या है’ पुस्तक का विमोचन, अंजुमन-ए-इस्लाम एवं पासबान -ए- अदब के सहयोग से NCPUL नेशनल काउंसिल फ़ॉर प्रमोशन ऑफ़ उर्दू लैंग्वेज भारत सरकार द्वारा आयोजित उर्दू पुस्तक मेले के मंच पर सम्पन्न हुआ।
आईपीएस क़ैसर ख़ालिद, फ़िल्म निर्माता रूमी जाफ़री, फ़िल्म अभिनेता जावेद जाफ़री, इंकलाब के संपादक शाहिद लतीफ,
अंजुमन-ए-इस्लाम के अध्यक्ष डॉ. ज़हीर आई. काज़ी, पासबान-ए-अदब के अध्यक्ष दानिश शेख, फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष दानिश जावेद सहित अन्य गणमान्य लोग इस बुक लॉन्च में शामिल हुए।
डॉ. प्रज्ञा शर्मा देश की नामी शायरा हैं। आप लालकिला कवि सम्मेलन, महाराष्ट्र उर्दू एकेडमी द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस मुशायरा, संसद भवन कवि सम्मेलन, जश्न -ए- रेख़्ता, मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, दिल्ली उर्दू अकादमी व हिन्दी अकादमी, राजस्थान उर्दू अकादमी इत्यादि देश के तमाम नामी-गिरामी कवि सम्मलनों, लिटरेचर फ़ेस्टिवल्स व मुशायरों सहित 1000 से अधिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।
आप हिंदी व उर्दू दोनों भाषाओं पर समानाधिकार रखती हैं। एवं हिंदी व उर्दू से बनी हिंदुस्तानी ज़बान को लेखन के साथ ही भारत की एकता व भाईचारे को क़ायम रखने का भी एक सशक्त माध्यम मानती हैं।
“इश्क क्या है” डॉ. प्रज्ञा शर्मा की साहित्यिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। ये पुस्तक अन्य भाषाओं में भी प्रकाशित हो रही है।