प्रभु श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यहियागंज बाजार को सजाया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रभु श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यहियागंज बाजार को सजाया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आज दिनांक 18 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्र ने बताया कि प्रभु श्रीराम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दिनांक 22 जनवरी की तैयारी हेतु यहियागंज बाजार को सजाया गया है जिसमें 6000 मीटर तिरंगा पट्टी, 12 हजार मीटर भगवा झालर, 6 हजार मीटर बल्ब झालर लाइट, 3000 भगवान के झण्डा, के साथ 15 गेटों बनाये गये है। श्रीसिद्धनाथ मन्दिर, पंचमुखी हनुमान मन्दिर, विहारी जी मन्दिर बर्तन बाजार, राम मन्दिर सुभाष मार्ग, सताक्षीधाम मन्दिर चूड़ी गली रथ वाला मन्दिर नादान महल रोड को सजाया गया है। बाजार भर में 1800 प्रभू श्रीराम के चित्र का कटाउट हर हिन्दू की दुकानों में लगाये गये है।
मिश्र जी ने यह भी बताया कि बाजार में दिनांक 22 जनवरी, को विहारी जी मन्दिर बर्तन बाजार, पंचमुखी हनुमान मन्दिर नादान महल रोड, राम मन्दिर सुभाष मार्ग, रथ वाला मन्दिर नेहरूक्रास, हनुमान मन्दिर में सुन्दर काण्ड के पाठ होंगे।
दिनांक 21 जनवरी को प्रशान्त गर्ग के नेत्रत्व में नेहरूक्रास से भगवा रैली दालमण्डी, सुभाष मार्ग होते हुए राममन्दिर सुभाष मार्ग पर समाप्त होगी,
अमरनाथ मिश्र ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को आॅन लाइन टेलीकास्ट के लिए तीन जगह एल.ई.डी. वाल के साथ एल.ई.डी. वैन की व्यवस्था की गयी है। 22 जनवरी को बर्तन बाजार चैराहे से भगवान की पद यात्रा ठोल, नगाड़ा, तासा, डमरू के साथ विसातखाना बाजार, रेडीमेड बाजार, लोहा बाजार, किराना बाजार, राम मन्दिर सुभाष मार्ग होते हुए रकाबगंज पुल नादान महल रोड होते हुए बर्तन बाजार चैराहे पर समाप्त होगी। इसके साथ 4जगह अतिसबाजी बर्तन बाजार चैराहा, रकाबगंज पुल, श्रीसिद्धनाथ मन्दिर के सामने, राममन्दिर सुभाष मार्ग पर सायं 6 बजे आतिशबाजी की जायेगी।
बाजार भर में बड़ी होल्डिंग के साथ छोटे-छोटे बैनर भी लगाये जा रहें है।
सायं 6.30 बजे श्रीसिद्धनाथ मन्दिर पर 11सौ दीपों से दीपोत्सव किया जायेगा। सभी मन्दिरों में विशेष सजावट के साथ दीप जलाये जायेंगे।
10 कुन्तल देसी घी की बूंदी का प्रसाद श्रीसिद्धनाथ मन्दिर पर वितरण के साथ हर दुकान पर डिब्बे में प्रसाद भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *