Getting your Trinity Audio player ready...
|
*एन0आई0एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु 22, 23 तथा 24 जनवरी को आयोजित होगी विशेष लोक अदालत*
जौनपुर (सू0वि0)- सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर के निर्देशन में एन0आई0एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन 22, 23 तथा 24 जनवरी 2024 को किया जा रहा है। वादकारीगण न्यायालय में आकर विशेष लोक अदालत में एन0आई0एक्ट की धारा 138 के मामलों का सुलह-समझौतें के आधार पर निस्तारण कराकर लोक अदालत का लाभ प्राप्त कर सकते है।