Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में 550 सालों से अधिक संघर्ष के बाद भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर समस्त भारतवासी उत्साहित हैं और अपने उल्लास को अलग अलग तरीक़े से प्रकट कर रहे है। इसी क्रम में आज दिनांक 21 जनवरी को लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई । यह शोभायात्रा गेट न 1 सरस्वती प्रतिमा के पास से विश्विद्यालय परिसर से होते हुए 4 न गेट से हनुमान सेतु मंदिर तक गयी। पूरा प्रांगण भगवामय हो गया व जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों से गूँजता रहा। हनुमान सेतु मंदिर पर बड़ी संख्या में एकत्रित छात्रों ने सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस शोभायात्रा में युवराज, शिवम् सिंह सम्राट, ,राजाराम कुशवाहा, हृदयंश, अनिवेश, अमन दूबे, शिवा जी यादव, प्रदीप मौर्य, अमित सिंह, समीर, प्रतीक, प्रिंस, रजत, दिव्यांश गुप्ता सहित सैकड़ो छात्र सम्मिलित रहे।