टाइटल सॉन्ग के साथ शुरू होती है उत्तरायणी का त्योहार छु घुंगूती

Getting your Trinity Audio player ready...

टाइटल सॉन्ग के साथ शुरू होती है
उत्तरायणी का त्योहार छु घुंगूती

उत्तरायणी कौथिंग-2024 सप्तम दिवस

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी ) उत्तरायणी कौथिंग-2024 के “सप्तम दिवस” का शुभारम्भ विभिन्न क्षेत्रों से आए झोड़ा दलों के नृत्य के साथ हुआ। तत्पष्चात् लखनऊ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
डा0 महेन्द्र सिंह सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांयकालीन सत्र का शुभ आरम्भ किया

सांस्कृतिक कार्यक्रमः

“अपनी बोली अपनी भाषा” प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
छपेली प्रतियोगिता झुमिगो सीजन-2 फाइनल राउंड का आयोजन किया गया।

डीडीहाट उत्तराखण्ड से आए लोकगायक चन्द्र प्रकाष ने ‘‘मैं जांछु कमला काली गंगा पारा’’ गीत के साथ कई प्रस्तुतियां दीं। मेहमान कलाकारों में मनोज सावंत ने ‘‘घुघुती’’, ललित गित्यार, ने ‘‘ब्वारी चाहा बना दे’’, ’’यो डाना का पारा’’, टीम घुघुती जागर द्वारा ‘‘अपण मन में पहाड़ ला रयुं’’ से गीत एवं नृत्य की सांस्कृतिक बेला में चार चाँद लगाए।

चित्रकला प्रतियोगिता का संचालन देवेन्द्र मिश्रा एवं राजेष भट्ट के नेतृत्व में किया गया जिसमें कक्षा 8 तक के प्रतिभागियों में रष्मि सिंह प्रथम, षौर्य बिष्ट द्वितीय राघव तृतीय कक्षा 9 से अधिक के विद्यार्थीयों में सुनीता बिष्ट प्रथम, गौरी सिंह द्वितीय एवं नीतू सिंह तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मण्डल में नरेन्द्र सिंह बिष्ट व कुमार केषव रहे।

कार्यक्रम व्यवस्था में भुवन जहाँवासी, कैलाष बिनवाल, पुष्कर नयाल, के डी पाण्डेय, सुनील किमाठी, भीम सिंह नेगी, बसन्त भटट, पुरन जोशी, के एन पाण्डेय, मंजू पडेलिया, गंगा भटट, सुमन रावत, सहित कई पदाधिकारीगण हैं।

अधिक समाचारों की जानकारी हेतु पर्वतीय महापरिषद के सचिव मीडिया प्रभारी हेमंन्त सिह गड़िया व सहप्रभारी से भुवन जहाँवासी से इन नम्बरों (9839126641, 8299059039, 8299830525) पर संम्पर्क करें।
भुक्ति का त्योहार इसमें सबको सत्कार
लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी ) उत्तरायणी कौथिंग-2024 के “अष्टम दिवस” का शुभारम्भ विभिन्न क्षेत्रों से आए झोड़ा दलों के नृत्य के साथ हुआ। तत्पष्चात् लखनऊ के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
डा0 महेन्द्र सिंह सदस्य विधान परिषद उ0प्र0 द्वारा दीप प्रज्वलित कर सांयकालीन सत्र का शुभ आरम्भ किया

सांस्कृतिक कार्यक्रमः

“अपनी बोली अपनी भाषा” प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
छपेली प्रतियोगिता झुमिगो सीजन-2 फाइनल राउंड का आयोजन किया गया।

डीडीहाट उत्तराखण्ड से आए लोकगायक चन्द्र प्रकाष ने ‘‘मैं जांछु कमला काली गंगा पारा’’ गीत के साथ कई प्रस्तुतियां दीं। मेहमान कलाकारों में मनोज सावंत ने ‘‘घुघुती’’, ललित गित्यार, ने ‘‘ब्वारी चाहा बना दे’’, ’’यो डाना का पारा’’, टीम घुघुती जागर द्वारा ‘‘अपण मन में पहाड़ ला रयुं’’ से गीत एवं नृत्य की सांस्कृतिक बेला में चार चाँद लगाए।

चित्रकला प्रतियोगिता का संचालन देवेन्द्र मिश्रा एवं राजेष भट्ट के नेतृत्व में किया गया जिसमें कक्षा 8 तक के प्रतिभागियों में रष्मि सिंह प्रथम, षौर्य बिष्ट द्वितीय राघव तृतीय कक्षा 9 से अधिक के विद्यार्थीयों में सुनीता बिष्ट प्रथम, गौरी सिंह द्वितीय एवं नीतू सिंह तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मण्डल में नरेन्द्र सिंह बिष्ट व कुमार केषव रहे।

कार्यक्रम व्यवस्था में भुवन जहाँवासी, कैलाष बिनवाल, पुष्कर नयाल, के डी पाण्डेय, सुनील किमाठी, भीम सिंह नेगी, बसन्त भटट, पुरन जोशी, के एन पाण्डेय, मंजू पडेलिया, गंगा भटट, सुमन रावत, सहित कई पदाधिकारीगण हैं।

अधिक समाचारों की जानकारी हेतु पर्वतीय महापरिषद के सचिव मीडिया प्रभारी हेमंन्त सिह गड़िया व सहप्रभारी से भुवन जहाँवासी से इन नम्बरों (9839126641, 8299059039, 8299830525) पर संम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *