सबके राम प्रभु श्रीराम : राममय हुआ भारतधाम स्वर्णिम साल में पधारे राम अयोध्या धाम-नीशू त्यागी

Getting your Trinity Audio player ready...

*सबके राम प्रभु श्री राम*

*राममय हुआ भारतधाम स्वर्णिम साल में पधारे राम अयोध्या धाम*.*नीशू त्यागी*

*राम ही भक्ति ,राम ही शक्ति, राम ही रंग, राम ही रूप , राम ही स्वरूप*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

*लखनऊ। शहर की सक्रीय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था नव अंशिका फाउन्डेशन की अध्यक्ष एव समाजसेवी नीशू त्यागी के द्वारा 2024 स्वर्णिम साल, राम पधारे अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश की कला एव संस्कृति के उत्थान के लिए संस्था द्वारा गीत संगीत नृत्य के मध्यम से अपनी संस्कृति जो हमारी धरोहर हमारी पहचान है अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु प्रचार प्रसार करती रहती है हम अपनी आने वाली पीढ़ी को भी अपनी माटी अपने देश से जोड़ कर रखने के लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन करते रहे है, हम अपनी संस्कृति को जीवंत और यथाशील बनाते है जो हमारा गर्व और हमारी पहचान को दर्शाता हैI*
*हमारा भारत महान अयोध्या की पावन भूमि पर लखनऊ की कलाकार नीशू त्यागी के कुशल मार्गदर्शन मे अयोध्या मे राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर अपने साथी लोक नृत्यांगनाओ संग दो दिवसीय बधावा लोक नृत्य की प्रस्तुतिया व नाच गाकर जन्मे अवध में राम मंगल गायो री, सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आये है जैसे लोकगीतों पर मन भावन प्रस्तुति मे नैतिक चौरसिया, राम विश्वकर्मा, राकेश कुमार गुप्ता, छवि गुप्ता, अनुराधा कुमारी, जितेंद्र शर्मा, गार्गी राज गंगा, दिव्यांशी, दीप्ति मिश्रा, सागरिका भारद्वाज, प्रीति, स्वेता रावत अपूर्वा कश्यप आदि के द्वारा कार्यक्रम किया गया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *