24 से 28 जनवरी तक श्री राम सनातन महोत्सव (धर्म संसद) का होगा आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

24 से 28 जनवरी तक श्री राम सनातन महोत्सव (धर्म संसद) का होगा आयोजन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सनातन महासभा द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में धर्म संसद के प्रभारी देवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि लक्षमण मेला मैदान, निशातगंज पुल के नीचे, लखनऊ में 24 जनवरी से 28 जनवरी तक श्री राम सनातन महोत्सव (धर्म संसद) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूज्य शंकराचार्य (बद्रिकाश्रम), कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्‌गुरु रामस्वरूपाचार्य जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक तथा सनातन धर्म के पुरोधा ठाकुर देवकीनंदन, इरकान मन्दिर लखनऊ के अध्यक्ष पूज्य अपरिमेय श्यामदास जी महाराज सहित अयोध्या, काशी, हरिद्वार मथुरा, वृंदावन, नैमिषारण्य, चित्रकूट एवं अन्य प्रांतों के संत-महंत उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डा. प्रवीण ने बताया कि सनातन महोत्सव में सभी के लिए स्वास्थ्य मेला, रोजगार मेला, जनसमाधान शिविर, खादी ग्रामोउद्योग, आयुष विभाग, बैंक आदि के शिविर होंगे! स्वास्थ्य मेला में देहदान / अंगदान / रक्तदान शिविर, जांच शिविर, कैंसर, हृदय, शुगर, न्यूरो, मानसिक रोग आदि के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे! साथ में विभागीय शिविर जैसे बिजली, एल०डी०ए०, नगर निगम, पुलिस आदि के लिए प्रयास किया जा रहा है! रघुकुल शक्तिपीठ / रामानन्द फाउन्डेशन के पीठाधीश्वर / अध्यक्ष आदरणीय आनन्द महाराज ने अवगत कराया कि धर्म संसद में बागेश्वर धाम के आदरणीय धीरेंद्र शास्त्री जी, पूज्य श्री राघवाचार्य जी महाराज, पूज्य श्री रसिक पीठाधीश्वर जन्मेजा शरण जी महाराज बड़ा स्थान जानकी घाट श्री धाम अयोध्या आदि देश के विभिन्न पीठों के साधु-सन्तों को भी आमंत्रित किया गया है। सह संयोजक रामकिशोर शुक्ल व शैलेन्द्र श्रीवास्तव, एड० जी ने कहा कि कार्यक्रम में कुछ राजनेताओं के भी उपस्थित रहने की सम्भावना है जिसमें रक्षा मंत्री भारत सरकार एवं लखनऊ के सांसद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह , महिला व बाल पुष्टाहार मंत्री डॉ० प्रतिभा शुक्ल, एमएलए पंकज सिंह , एमएलसी मुकेश शर्मा , भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी , महापौर सुषमा खर्कवाल आदि प्रमुख हैं! सह संयोजक रवि कचरू ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें 5 दिनों तक सनातन धर्म के विस्तार के लिए धर्माचार्यों द्वारा विचार विमर्श करके प्रस्ताव पारित किए जाएंगे! महोत्सव की व्यवस्था देख रहे प्रमुख सोमेश सिंह व डा. विजय मिश्र ने महोत्सव में लगने वाले विभिन्न स्टालों के विषय में बताया कि बहुत ही कम मूल्य पर महोत्सव में स्टाल उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिसमें भारतीय खान पान, वेशभूषा को ही स्थान दिया जाएगा! महोत्सव की व्यवस्था देख रहे सुशील निषाद एवं कौशिक बनर्जी ने कहा कि इस अवसर पर एक लघु पत्रिका भी प्रकाशन किया जा रहा है। सी. पी. अवस्थी, डा. आहुति बाजपेयी, डा. शशि मिश्रा, गिरीश चन्द्र जोशी, अनूप, श्रीमती नीलिमा त्रिपाठी कोमल द्विवेदी, अमित दीक्षित, रमेश चन्द्रा आदि पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था मीडिया प्रभारी अर्जुन द्विवेदी, हरीश तिवारी एवं आरती शुक्ला ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *