Getting your Trinity Audio player ready...
|
चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में *प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय* द्वारा सभी निर्वाचनों में निष्पक्ष होकर धर्म,जाति और किसी भी भेदभाव से प्रभावित हुए बिना मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई I प्राचार्य ने कहा कि सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास से देश सही मायने में विकास की और उन्मुख हो सकता है I युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए I
महाविद्यालय की *मतदाता जागरूकता नोडल अधिकारी मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी* ने कैडेट्स को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 25 जनवरी को नव मतदाताओं से संवाद के कार्यक्रम से जुड़ने के लिए पंजीकरण हेतु अवगत कराया तथा उनको इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि प्रत्येक मत की कीमत होती है इसलिए देश के बेहतर भविष्य के लिए सभी नागरिकों को सभी चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए I
बड़ी संख्या में युवा वोटरों ने संवाद कार्यक्रम के लिए अपना पंजीकरण कराया I