सीमैप में किसान मेले की प्रेस वार्ता, किसान मेला 30-31 जनवरी को मुख्यमंत्री करेगे शिरकत

Getting your Trinity Audio player ready...

सीमैप में किसान मेले की प्रेस वार्ता,
किसान मेला 30-31 जनवरी को

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। वै.औ.अ.प.- केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) में आयोजित होने वाले किसान मेले के सम्बन्ध में शनिवार को प्रेस वार्ता हुई। वार्ता में संस्थान निदेशक डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों का स्वागत किया और बताया कि इस वर्ष किसान मेला 30-31 जनवरी को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना संभावित है।
निदेशक ने बताया कि किसान मेले का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धी कर उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाना है। इस वर्ष मेले मे भारत के लगभग 21 राज्यों से 5000 से अधिक किसानों, 500 महिला उद्यमियों, सगंध कंपनियों के प्रतिनिधी एवं 15 अन्य शोध संस्थान, सरकारी तथा गैरसरकारी समीतियों के सदस्य भी भाग लेंगे। डॉ त्रिवेदी ने आगे बताया की किसान मेले में हर साल की भाँति विज्ञानिक-उद्योग-किसान-संवाद, उन्नत पौध सामग्री व प्रकाशनों का विक्रय, उन्नत पौध किस्मों, तकनीकों एवं उत्पादों का प्रदर्शन तथा विकसित कृषकोन्मुखी तकनीकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। इस वर्ष किसान मेले में किसानों एवं उद्यमियों के लिए एरोमा मिशन मोबाइल एप का लाव्च होगा। जो किसान वैज्ञानिक और खरीदारों को आपस में जोड़ने का कार्य करता है। इसके साथ ही संस्थान एक सीमैप की उन्नत प्रजातियों की पुस्तक एवं दो उत्पादों का विमोचन करेगा। कार्यक्रम में डॉ मनोज सेमवाल, डॉ संजय कुमार, डॉ राजेश वर्मा, डॉ रमेश श्रिवास्तव एवं डॉ आलोक तथा अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *