Getting your Trinity Audio player ready...
|
ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय भावना को उद्देलित करने वाली गोष्ठी आयोजित
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हमीरपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत उदय गुरुकुल परिसर रूरी पारा ज़िला हमीरपुर उ प्र में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय भावना को उद्देलित करने वाली गोष्ठी आयोजित की गई । भारत उदय गुरुकुल के विद्यार्थियों एवं आचार्यों ने राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण के भाव रखे । स्वीडन से भारत उदय गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त करने आए ११ वर्षीय छात्र सूर्यन भारत ने प्रतिज्ञा की कि वह अपना सम्पूर्ण जीवन भारत माता की सेवा का लिये अर्पित करेंगे । इसी प्रकार भारत उदय गुरुकुल के ऋषिकांत तपस्वी आशीष तपस्वी नैतिक भारत सहित लगभग एक दर्जन छात्रों ने भी भारत के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर भारत उदय गुरुकुल के संस्थापक आईआईटीमुंबई से शिक्षित एवं यूनिवर्सिटीऑफ़ गोथनबर्ग स्वीडन में वैज्ञानिक डॉ रविकान्त पाठक ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण एवं भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा राष्ट्र के उत्कर्ष के लिए शुभ संकेत परंतु भारत में राम राज्य लाने एवं सनातन संस्कृति की पुर्नस्थापना हेतु ग्रामे ग्रामे गुरुकुलम की स्थापना अत्यंत आवश्यक है । अभी भारत के संविधान को वास्तव में भारतमय बनाने के लिए बहुत संशोधन लाने होंगे। इस अवसर पर भारत उदय गुरुकुल के आचार्य अतुल, अवनिष विक्रम एवं राम लखन संतोष सिंह प्रतिनिधि अवध क्षेत्र उपस्थित रहे ।