Getting your Trinity Audio player ready...
|
विरामखंड-5 के निवासियों ने 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ : 75वी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृत काल महोत्सव में सामिल होकर सम्पूर्ण देश राष्ट्र भवाना से ओत-प्रोत होते हुए सभी जाति-धर्म के लोगो ने एकजुटता का परिचय दिया। इसी क्रम में, विराम खण्ड-5, गोमतीनगर जनकल्याण समिति के तत्वाधान में विराम-5 के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा 26 जनवरी 2024 को उत्साह से ध्वजारोहण किया l इसके उपरांत अपने-अपने विचार रखे और देश को 2047 तक विकसित देश बनाने हेतु अपने कर्तब्य निर्वहन करने का संकल्प लिया l सभी वरिष्ठजनों ने इस अमृत काल खंड जो अगले 25 वर्षो का है, उसमे युवाओ को विकास की गति को बढाने हेतु प्रेरित करने, देश को दुश्मनों से सुरक्षित रखने, पर्यावरण सुरक्षा तथा स्वच्छता अभियान को आगे बढाने का भी संकल्प लिया।
उक्त कार्यक्रम में डॉ. भरत राज सिंह, अध्यक्ष, विराम खण्ड-5, जनकल्याण समिति व पर्यावरणविद व महानिदेशक (एस.एम.एस), एस.बी.एल. मल्होत्रा उपाध्यक्ष, सीमा सिंह, गोरखनाथ निषाद, पूर्व मंत्री व संरक्षक, राकेश जेटली, खंड प्रभारी, अरुन कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार श्रीवास्तव, दिवा शंकर तिवारी, आनन्द प्रकाश अग्रवाल, आदि वासंती पार्क, विराम खंड-5, गोमती नगर में 75वे गणतंत्र दिवस के ध्वज़ारोहन में सम्मलित हुए।