जनपद अयोध्या में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2024 का हुआ शुभारंभ

Getting your Trinity Audio player ready...

*जनपद अयोध्या में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान _ 2024 का हुआ शुभारंभ*

अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या। दिनांक 30 जनवरी 2024, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर कलेक्ट्रेट सभागार में दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आज 30 जनवरी को कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर जनपद को कुष्ठ रोग मुक्त जनपद बनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा स्वास्थ विभाग सहित जनपद के अन्य विभागों के अधिकारियों, एनजीओ प्रतिनिधियों, उपस्थित आम जन को सतत सार्थक प्रयास किए जाने पर बल देते हुए स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान_2024 का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने कुष्ठ रोग को पूर्ण रूप से समाप्त किए जाने के भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के लक्ष्य को हासिल किए जाने को रेखांकित करते हुए बताया कि जागरूकता एवं ज्ञान के अभाव के कारण समाज में कुष्ठ रोग के प्रति कलंक एवं भेदभाव के चलते कुष्ठ रोग के फैलाव व उपचार के प्रति गलतफहमी बढ़ती जा रही है। कुष्ठ रोग से जुड़ा हुआ यह कलंक जीवन के अनेक पहलुओं जैसे कि सामाजिक प्रतिष्ठा , रोजगार के अवसरों, वैवाहिक एवं पारिवारिक जीवन को प्रभावित करता है। कुष्ठ रोग से लड़ने एवं कुष्ठ रोग को इतिहास बनाने के लिए बेहतर रणनीति, शीघ्र कुष्ठ रोगी खोज,उपचार एवं विकलांगता की रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से कार्य किए जाने की जरुरत है।
स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के अवसर पर जिलाधिकारी ने आमजन को कुष्ठ रोग के पूर्ण उन्मूलन के लिए संदेश दिया हम सभी अयोध्या जनपद के लोग और जिला प्रशासन विकसित भारत अभियान के दौरान पर यह घोषणा करते हैं कि हम जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कुष्ठ रोग को पहचानना बहुत ही आसान है और यह साध्य है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। हम सभी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करेंगे। इसके साथ हम कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति से कोई भेदभाव नहीं करेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति को कुष्ठ रोग प्रभावित व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव करने देंगे। हम व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देगें। हम सभी कलंक एवं भेदभाव के प्रति शून्य शहिशुड़ता के कोई भेदभाव का अंत करने, सम्मान को गले लगाने” की प्रतिज्ञा लेते हैँ। आप सभी जनपदवासियों से एक और अनुरोध है कि इस बार सघन कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी अभियान दिनांक 30 जनवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक स्पर्श कृष्ठ जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है । अतः इस अभियान में प्रचार प्रसार कर कुष्ठ रोग के प्रति समाज मे जागरूकता लाकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर इस अभियान को सफल बनाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजय जैन ने कुष्ठ रोगियों के प्रति बापू जी के योगदान के बारे मे बताया।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और विभागीय कर्मचारी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *