Getting your Trinity Audio player ready...
|
राष्ट्र प्रथम, संकल्प से सिद्धि , विकसित भारत 2047 का इंटरिम बजट
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डॉ सपन अस्थाना
महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने कहा कि देश के यशस्वी वित्तमंत्री माननीया श्रीमती निर्मला सीतारमन जी के देश के शीर्ष सदन लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2024 -25 का अंतरिम बजट प्रस्तुत कर के भारत के विकसित भारत 2047 के संकल्प को बहुत ही अच्छे से जनमानस के सम्मुख प्रस्तुत किया है। इंटरिम बजट में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन और कौशल बढ़ने पर विशेष बल दिया गया है जो वर्तमान में अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वे रिपोर्ट 2021 -२२ जो उच्चतर शिक्षा विभाग , शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार के अनुसार , 28 .4 % है, जिसे 2035 तक 50 % करने का लक्ष्य हैं । इस दिशा में 07 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, 16 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान,15 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एवं 390 विश्वविद्यालय स्थापित करने की बात की गयी है ,हम कह सकते हैं की यह अमृतकाल के अमृत युवा पीढ़ी के सशक्तिकरण और ज्ञानवान बनाने का बजट हैं, बजट निश्चित रूप से युवाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और कौशल युक्त होने में सहायक होगा। राष्ट्र प्रथम, संकल्प से सिद्धि , विकसित भारत 2047 के नींव का बजट है।