पन्द्रह सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था देखकर जताई खुशी

Getting your Trinity Audio player ready...

आस्था ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं ने एक स्वर में कहा कि सदियों पुराना सपना हो रहा पूरा

पन्द्रह सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था देखकर जताई खुशी

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन से तीन दर्जन से अधिक ई बस रही मौजूद

(डाक्टर अजय तिवारी जिला संवाददाता)

अयोध्या।लाखों की संख्या में लगातार रामलला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं का आवाजाही बना हुआ है।वही राम नगरी में आने वाले श्रद्धालु यहां के प्रशासन द्वारा किये गये व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह की अच्छी व्यवस्था यहां पर है उस तरह की व्यवस्था कही कही पर देखने को मिलती है। वही इन श्रद्धालुओं ने आंखों में ख़ुशी की आंसू लिए कहा कि सदियों बाद आज उनका सपना पूरा होने जा रहा है।जो उनके पूर्वज केवल सपनों में संजोए हुए थे।यह बातें मंगलवार को दोपहर दिल्ली हरियाणा से आने वाले आस्था ट्रेन द्वारा लगभग पन्द्रह सौ से अधिक श्रद्धाल जो रामलला का दर्शन करने आये हुए थे उन्होंने कही। दिल्ली के द्वारिका से मधुलिका ने अपने को सौभाग्यशाली मानते हुए कहा कि आज वह राम जी का दर्शन कर धन्य हो जायेगी। उन्होंने बताया कि वह सपने भी नहीं सोचा था कि प्रभु श्री राम टेंट से निकलकर भव्य व दिव्य अलौकिक मंदिर में विराजमान होंगे।इसी तरह दिल्ली के करनाल से आये गोमती देवी नामक श्रद्धालु ने यहां पर तैनात प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि वास्तव में यहां पर जो अच्छी व्यवस्था है इसकी जितनी प्रसन्नता व्यक्त की जाये कम ही है। इसके अलावा उन्होंने योगी व मोदी को बधाई देते हुए कहा कि आज उन्हीं के चलते करोड़ों देशवासियों को प्रभु श्री राम जी का दर्शन हो रहा है। हरियाणा से आयी नेहा ने बताया कि यहां पर जो भी व्यवस्था है उसकी वजह से उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई और राम जी चाहेगे तो रामलला का दर्शन भी सुगमता से होगा।हरियाणा प्रान्त से आई एक महिला ने बताया कि अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस, केन्द्रीय रेलवे पुलिस, अयोध्या कैंट में तैनात सभी कर्मचारियों, रोडवेज के कर्मियों की मदद से उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इस तरह की अच्छी व्यवस्था कही कही ही दिखाई देती है। दिल्ली के करनाल से आयी दिव्यांग श्रद्धालु ममता ने बताया कि वह आज राम नगरी आकर धन्य हो गयी। उन्होंने सोचा नहीं था कि वे रामलला का दर्शन कर पायेगी वही यहां पर अच्छी यातायात व्यवस्था को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस व्यवस्था में जितने भी अधिकारी व कर्मी बस कर्मी लगे हुए हैं वे वास्तव में अच्छा कार्य कर रहे हैं जिसके चलते उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई।इसी तरह सभी श्रद्धालुओं ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर तैनात सभी कर्मचारियों की कार्यशैली पर जमकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज वे उस समय धन्य होगे जब कई सदियों से सपना देख रहे थे कि रामलला का दर्शन भव्य व दिव्य अलौकिक मंदिर में करेंगे।बताते चलें कि इधर कुछ दिनों से श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन कराने के विभिन्न हिस्सों से आस्था ट्रेन संचालित हो रही है।वही मंगलवार को दोपहर दिल्ली से अयोध्या कैंट आस्था ट्रेन पन्द्रह सौ से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर आयी थी। वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही एआरएम अयोध्या डिपो आदित्य प्रकाश,केन्द्रीय रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक, रेलवे पुलिस बल के सीओ,प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ,उप मुख्य टिकट निरीक्षक संतोष सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।जो दिल्ली व अन्य जगहों से आये श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक ई बसो पर बिठा रहे थे। फिलहाल आस्था ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए वहां पर तैनात अधिकारी व कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *