Getting your Trinity Audio player ready...
|
*नवागत उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी की सक्रियता से संचालकों में मची खलबली*
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।सोहावल-अयोध्या।तहसील क्षेत्र के पशु आश्रय केंद्रो पर नवागत उप-जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी के औचक निरीक्षण में मिलने वाली खामियों के कारण संचालकों में खलबली मचा दी है।विगत तीन दिन पहले चार्ज सम्भालते ही एसडीएम सोहावल ने आज दौलतपुर और सिड़़हिर नरसिंहपुर के आश्रय केंद्र के औचक्क में भारी खामियां तथा चार केयर टेकर के साथ सेक्रेटरी मौके पर गैर हाजिर पाई गयी।दौलतपुर आश्रय केंद्र के निरीक्षण में चारे की कमी और हौदी में पशुओं के लिए पानी न होने से मौजूद कर्मी मंशा राम को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल पानी भरने का तथा वर्मीकल्चर प्लांट बंद होने से बेतरतीब पड़े गोबर को साफ करने का कड़ा निर्देश दिया। तैनात पांच केयर टेकर में से तीन गैर हाजिर मिलने पर पशुओं के चारे एवं संख्या के लिए बना रजिस्टर मांगने पर नहीं मिल सका।केंद्र पर मिली अनियमितता को देखते हुए सिड़़हिर नरसिंहपुर पशु आश्रय केंद्र पहुंचे।ग्राम प्रधान मो0 नईम के साथ केंद्र के निरीक्षण में 175 पशु में से दो पशु बीमार पाए गये। महज एक शेड तथा चयनित 4 कर्मियो में से दो कर्मी मौजूद मिलने पर नाराजगी जाहिर किया।निरीक्षण के दौरान खाईं के उपर झटका मशीन लगी तथा खाई के पास खुदे गड्ढो में काई जमा पानी देखते ही एसडीएम सैनी ने तत्काल उसे साफ करने तथा कम चारा मिलने पर फटकार लगाते हुए कम से कम दो दिन का हरे चारे की व्यवस्था बनाए रखने और खाईं पर झटका मशीन तार के बदले छः फुट ऊँची जाली लगाने का निर्देश दिया।इस सम्बन्ध में एसडीएम सोहावल ने बताया कि मौके पर सेक्रेटरी सोनम गुप्ता के साथ गैर हाजिर रहने वाले कर्मियों का मोबाइल नंबर केंद्र पर रजिस्टर नहीं होने पर अग्रिम कार्यवाही के लिए जबाब मांगा गया है। संचालको को केंद्र की व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।