पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुई मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत

Getting your Trinity Audio player ready...

*पुरानी रंजिश में दो पक्षों में हुई मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत*

अयोध्या (क्राइम रिपोर्टर) संतोष कुमार।मिल्कीपुर-अयोध्या। खंडासा थाना क्षेत्र के कीन्हूंपुर गांव के मजरे पूरे पांडे निवासी दो पक्षों में 5 फरवरी को रात 9 बजे हुई मारपीट में इलाज के दौरान लखनऊ में 32 वर्षीय युवक संदीप कुमार की मौत हो गई मृतक के भाई ने गांव के ही चार महिलाओं समेत 12 लोगों के खिलाफ खांडसा पुलिस को कारवाई करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार मृतक के भाई ओमप्रकाश पुत्र बंदे ने कहा है कि हमारे ही गांव के मनोज कुमार पुत्र छंगू प्रसाद एक हिस्ट्रीसीटर है जिसका हमारे परिवार से पुराना विवाद रहा है इसके संबंध में पहले भी मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है इसी रंजिश को ध्यान में रखते हुए 5 फरवरी को लगभग 9 बजे मनोज कुमार विदेशियाराम ,दीपक नीरज पुत्रगण छंगू राजेश राकेश पुत्र मंगरु नरेना शांति क्रांति मनोज अमरजीत मनोज कुमार शिव लाल भघेलू आदि लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडा तथा लोहे की राड फरसा कुल्हाड़ी लेकर गाली देते हुए मेरे भाई को मारने लगे जिसे बचाने गये अमरजीत, सूरज , व दिलीप को भी जान से मारने की नीयत से मारकर गिरा दिया हल्ला गुहार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण आ गये इसके बाद उपरोक्त लोग वहां से धमकी देते हुए चले गए जिसमें संदीप बेहोश हो गया तथा अमरजीत सूरज व दिलीप को भी गंभीर चोटें आई जिसके बाद चोट मृतक संदीप को लेकर तुरंत जिला अस्पताल गए जहाँ से लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां 6 फरवरी को शाम 4 बजे उसने दम तोड़ दिया जबकि बाकी चार घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना अध्यक्ष खांडसा मनोज कुमार यादव ने बताया कि मृतक के भाई से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है दोषी लोगों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा वहीं गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव गांव में नहीं पहुंच पहुंचा था। जबकि अन्य घायलों की हालत स्थिर बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *