Getting your Trinity Audio player ready...
|
पार्षद अरूण राय ने किया सिमकॉन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उद्घाटन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के अंतर्गत सतरिख रोड स्थित सिमकॉन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का रविवार को उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ कल्पना माहेश्वरी एवं पार्षद अरुण राय ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। वहीं विशिष्ट अतिथि विनेश माहेश्वरी ने कंपनी द्वारा होने वाले कार्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कंपनी बड़े बड़े ओवर ब्रिज सड़क तथा बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में उपयोग होने वाले पदार्थ की टेस्टिंग करती है जिसको क्वालिटी चेक कहते हैं। पार्षद अरुण राय ने सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती पर विशेष ध्यान देने की बात पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारे क्षेत्र में इस तरह के व्यवसाय लगने से स्किल्ड डेवलपमेंट की दिशा में कार्य हो रहा है और लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। कंपनी के चेयरपर्सन शिव शंकर मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विवेक प्रताप सिंह, भरत दमानिया, कुणाल शाह, अक्षय मद्धेशिया, अरुण तिवारी, नरेंद्र श्रीवास्तव, अनिल सोनी, बृजराज शर्मा, संतोष, रंजन पांडे, दिवाकर शुक्ला, मोहम्मद हफीज व कौशल किशोर वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।