Getting your Trinity Audio player ready...
|
कलाओं का संगम कार्यक्रम में नाटक माँ का दर्द का हुआ मंचन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग एवं थिएटर एंड फ़िल्म वेलफेयर एसोसिएशन व नव अंशिका फाउंडेशन के सहयोग से बाल्मीकि प्रेक्षाग्रह संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर लखनऊ में कलाओं का संगम कार्यक्रम में आज माँ पवित्रा नाट्य कल्चर फाउंडेशन के द्वारा नाटक माँ का दर्द का मंचन हुआ और समाज को एक संदेश दिया गया कि आप अपने आपको आगे बढ़ाए परंतु आपको इस जीवन को देने वाले माँ बाप को नही भूलना चाहिए । आप आज इनकी बदौलत ही इस मुकाम तक आये हैं जहाँ धन,दौलत और शोहरत आपको मिली है।इस नाटक में मधु सिंह का एकल अभिनय रहा। इसका निर्देशन और लेखन मधु सिंह का है। गायिका प्रज्ञा श्रीवास्तव ने सिलसिला ये चाहत का प्रस्तुत किया। प्रज्ञा श्रीवास्तव और शैलेन्द्र मोहन ने कई युगल गीत प्रस्तुत किये।अंशु यादव जी ने गायन एवं मधुबन में जो कन्हैया गीत पर नृत्य किया,जूनियर सपना चौधरी रागिनी शुक्ला ने हरियाणवीं गानों पर नृत्य किया।प्रियंका दीक्षित ,पार्थ श्रीवास्तव, रियांशी शर्मा, समृद्धि यादव,ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किया।* कार्यक्रम में थिएटर एंड फ़िल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी, नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्ष नीशू त्यागी, एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन के चेयरमैन शैलेन्द्र मोहन, लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी की सचिव विजय लक्ष्मी गुप्ता, नैतिक चौरसिया, रिया अग्रवाल, सुशील मिश्रा रेणु शर्मा आदि उपस्थित रहे।