फिरोजाबाद में पुलिस परीक्षा से चंद घंटे पहले साॅल्वर गैंग के चार सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

*पुलिस परीक्षा से चंद घंटे पहले साॅल्वर गैंग के चार सदस्यों को किया गया गिरफ्तार*

पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद में स्थित थाना उत्तर से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 17 2 2024 को
पुलिस परीक्षा से चंद घंटे पहले सॉल्वर गैंग का फिरोजाबाद पुलिस ने किया भंडाफोड़
फिरोजाबाद जिले में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से आधार कार्ड, एडमिट कार्ड, पासबुक, चैकबुक, एलईडी और बीस हजार रूपये
के साथ गिरफ्तार किया गया।
उत्तर-प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है। जिसमें 26 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न कराई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा उप्र पुलिस परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में परीक्षा के ठीक पहले एसओजी, सर्विलांस व थाना उत्तर पुलिस ने साल्वर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 8 आधार कार्ड, 7 एडमिट कार्ड, 16 अंगुल छाप पेपर, एक पास बुक, एक चैकबुक, एक स्याही पैड, एक एलईडी के अलावा 20 हजार 200 रूपये के साथ अन्य सामग्री बरामद की गयी है। सभी आरोपियों को कृष्णा बिहार कालोनी से गिरफ्तार किया गया है। जिनमें हरिशंकर उर्फ हरिओम पुत्र अरविंद सिंह निवासी नगला गोकुल थाना बसई मौहम्मदपुर , रमनेश कुमार पुत्र सुजान ंिसह निवासी मुस्तफाबाद प्रेमपुर रैपुरा थाना दक्षिण, अभिषेक यादव पुत्र रामवीर सिंह निवासी ककरऊ थाना उत्तर, नितिन पुत्र विमल यादव निवासी ककरऊ थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद शामिल है।
एसपी सिटी ने बताया कि हरीशंकर उर्फ हरिओम व रमनेश एंव दो उप्र पुलिस भर्ती के अभ्यार्थी नितिन व अभिषेक यादव को भारी मात्रा में कूट रचित दस्तावेज, परीक्षा से संबधित दस्तावेज व बीस हजार 200 रूपये के साथ आरोपियों को गिरफतार किया गया है। जिसमें हरीशंकर पर थाना दक्षिण में मुकदमा दर्ज भी है। उन्होने बताया कि और भी पूछताछ की जा रही है कहीं और सदस्य तो नहीं है इसकी भी जानकारी की जा रही है।
उन्होने सभी से अपील किया कि ऐसे लोगों के झांसे में न आयें। फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है।

वाइट एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र

*जिला फिरोजाबाद से वरिष्ट व्यूरो प्रमुख सन्नेश कुमार गुप्ता की खास रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *