Getting your Trinity Audio player ready...
|
आँखो, दांतों, शुगर व ब्लड प्रेशर का फ्री चेक – अप कैम्प सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ ने “ श्री भज राम कृपा देवी ट्रस्ट हॉस्पिटल, चारबाग़” के साथ मिल कर आँखों , दांतों, शुगर व ब्लड प्रेशर चेक अप कैम्प का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हॉस्पिटल के चेयरमैन व एक्स मिनिस्टर PP रो० श्री विद्या सागर गुप्ता जी थे। कार्यक्रम का आयोजन हॉस्पिटल के वाईस चेयरमैन PP रो० रमेश अग्रवाल जी में किया। प्रेसिडेंट रो० संगीता मित्तल ने बताया कि दोनों रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ के सीनियर पास्ट प्रेसिडेंट्स भी है। कैम्प में क़रीब 50 आँखो के व 28 दांतों के फ्री चेक -अप हुये व इनमें जिसको ऑपरेशन को ज़रूरत होगी उनका इलाज भी फ्री ऑफ़ कोस्ट किया जाएगा।
कार्यक्रम में IPP प्रवीण मित्तल, PP Y K गोयल, PP नरेश अग्रवाल , सेक्रेटरी अंजना अग्रवाल, PP भारती गुप्ता, PE मीरा गोयल, गणेश अग्रवाल, अशोक टंडन, डॉ निरुपम मुखर्जी, VP सुभाष विद्यार्थी, अनिल सक्सेना व अमिता टंडन उपस्थित थे।